केबल TV के बिल को लेकर है कंफ्यूजन? ऐसे चेक करें आपको कितने पैसे चुकाने हैं
दूरसंचार नियामक ट्राई ने इस व्यवस्था को तैयार किया है. नई टैरिफ व्यवस्था लागू होने से उपभोक्ताओं के पास चैनल चुनने का विकल्प है.
केबल और डीटीएच के लिए नई टैरिफ व्यवस्था लागू हो गई है. दूरसंचार नियामक ट्राई ने इस व्यवस्था को तैयार किया है. नई टैरिफ व्यवस्था लागू होने से उपभोक्ताओं के पास चैनल चुनने का विकल्प है. लेकिन, ज्यादातर लोग इससे अनजान हैं कि अब उन्हें कितने पैसे देने हैं, कितना बिल चुकाना है. दरअसल, अभी तक सुचारू रूप से इस व्यवस्था को केबल ऑपरेटर्स ने लागू नहीं किया है. अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं.
DTH ऑपरेटर से लेकर डेन नेटवर्क्स के केबल टीवी उपभोक्ता परेशान हैं कि उन्हें कौन से चैनल देखने को मिलेंगे और उन्हें उसके लिए कितने पैसे चुकाने हैं. आइये समझते हैं केबल टीवी बिल का पूरा गणित...
फ्री टू एयर चैनल्स के भी चुकाने होंगे पैसे
आपको टीवी पर मिलने वाले फ्री टू एयर चैनल्स के लिए भी अब पैसे चुकाने हैं. पहले ये चैनल फ्री मिला करते थे. मतलब यह कि अब ये चैनल्स भी फ्री नहीं होंगे. इसके लिए TRAI ने 153 रुपए प्रति महीना (130 रुपए बेस प्राइस+23 रुपए GST) तय किया है. 153 रुपए में दर्शक फ्री टू एयर में से 100 पसंद की चैनल चुन सकते हैं.
153 रुपए के पैक में नहीं मिलेंगे HD चैनल्स
153 रुपए के बेसिक पैक में HD चैनल की सुविधा नहीं है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दर्शक HD चैनल भी चुन सकते हैं. लेकिन, एक एचडी चैनल को दो नॉन-एचडी चैनल माना गया है. हालांकि, इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए दर्शक पहले अपने सर्विस प्रोवाइडर से जरूर संपर्क करें.
पेड चैनल की अधिकतम कीमत 19 रुपए
TRAI ने कहा है कि चैनल की अधिकतम कीमत 19 रुपए तय की गई है. इसके अलावा एक ही ग्रुप के कई चैनल होने पर वे सभी चैनल को मिलाकर सिंगल प्लान ले सकते हैं. नए नियम के मुताबिक, ऑपरेटर और ब्रॉडकास्टर उन पर किसी तरह का दबाव नहीं बना सकता है. पहले ये नियम 29 दिसंबर 2018 से लागू होने वाला था. बाद में इसकी समय सीमा बढ़ाकर 1 फरवरी 2019 कर दी गई है.
दर्शकों के लिए हेल्पलाइन और SMS कैंपेन
दर्शकों को नए नियमों के बारे में बताने के लिए TRAI ने 12 जनवरी से SMS कैंपेन की शुरुआत की है. इस कैंपेन के तहत दर्शकों को मैसेज के जरिए नए नियमों के बारे में जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा दो हेल्पलाइन नंबर, 011-23220209 और 011-23237922 भी जारी किए गए हैं.
TRAI की तरफ चार लिंक जारी किए गए हैं.
- https://channeltariff.trai.gov.in/data/List_of_FTA_Channels.pdf- ये फ्री टू एयर चैनल्स हैं. इसके लिए आपके पे करने की जरूरत नहीं होगी. 130 रुपये (GST के साथ 153 रुपये देने होंगे) में फ्री चैनल देख पाएंगे. पहले अपनी पसंद की 100 चैनल यहां से चुन लें.
- https://channeltariff.trai.gov.in/data/Bouquets27122018.pdf- इस लिंक पर क्लिक कर सभी चैनल की जानकारी मिलेगी. इसमें ग्रुप नेम, उसके चैनल और उसकी कीमत की जानकारी मिलेगी.
- https://channeltariff.trai.gov.in/data/MRP_of_Pay_Channels.pdf- इस लिंक पर सभी चैनल की मैक्सिमम रेट की जानकारी दी गई है. यहां से आप अपनी पसंद की चैनल चुन सकते हैं.
- https://channeltariff.trai.gov.in/data/SuggestiveBouquet19122018.pdf - इस लिंक पर चैनल्स की क्लबिंग की गई है. अगर आपको पसंद की चैनल चुनने में दिक्कत हो रही है तो इस पैक से रिचार्ज कर टीवी देख सकते हैं.
आइये जानते हैं किस चैनल के कितने हैं दाम
1. स्टार
स्टार के चैनल्स की बास्किट 1 रुपए से 19 रुपए तक की है. स्टार उत्सव (1 रुपए), स्टार उत्सव मूवीज (1 रुपए), मूवीज ओके (1 रुपए), स्टार गोल्ड (8 रुपए), स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी (19 रुपए), स्टार स्पोर्ट्स 2 (6 रुपए), स्टार स्पोर्ट्स 3 (4 रुपए), स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट (1 रुपए), नेशनल जियोग्रेफिक चैनल (2 रुपए), नेट जियो वाइल्ड (1 रुपए) शामिल हैं.
2. सोनी
सोनी के चैनल की बास्किट 1 रुपए से 19 रुपए के बीच है. इनमें सोनी एंटरटेनमेंट चैनल (19 रुपए), सब (19 रुपए), सेट मैक्स (15 रुपए), मैक्स 2 (1 रुपए), सोनी YAY!(2 रुपए), सोनी PAL (1 रुपये), सोनी वाह (1 रुपए), सोनी मिक्स (1 रुपए) शामिल हैं.
3. जी
जी की चैनल बास्किट भी 50 पैसे से लेकर 19 रुपए के बीच है. 19 रुपए अधिकतम रेट है. इनमें जी टीवी (19 रुपए), &Tv (12 रुपए), जी सिनेमा (19 रुपए), जी एक्शन (1 रुपए), जी न्यूज (50 पैसे), जी ईटीसी (1रुपए), जी बॉलीवुड (2 रुपए), जी बिजनेस (50 पैसे), लिविंग फूड्ज (1 रुपए) शामिल हैं.
4. टाइम्स
टाइम्स चैनल की बास्किट 50 पैसे से शुरू है. टाइम्स नाउ (3 रुपए), ईटी नाउ (3 रुपए), मिरर नाउ (2 रुपए), मूवीज नाउ (10 रुपए), जूम (50 पैसे), एमएनएक्स (6 रुपए), रोमेडी नाउ (6 रुपए) हैं.
5. नेटवर्क18
नेटवर्क18 के चैनल की बास्किट 25 पैसे से शुरू है. इनमें सीएनबीसी आवाज (1 रुपए), CNBC TV18 (4 रुपए), कलर्स (19 रुपए), द हिस्ट्री चैनल (3 रुपए), एमटीवी (3 रुपए), एमटीवी बीट्स (50 पैसे), न्यूज18 इंडिया (1 रुपए), न्यूज18 रिजनल चैनल (25 पैसे), रिश्ते (1 रुपए), रिश्ते सिनेप्लेक्स (3 रुपए), वीएच1 (1 रुपए) हैं.
6. टीवी टुडे
टीवी टुडे के चैनलों के दाम 25 पैसे प्रति माह से शुरू होते हैं. टीवी टुडे के चैनलों में आज तक, आज तक तेज और इंडिया टुडे शामिल हैं. आज तक चैनल का रेट 0.75 रुपये, तेज का 0.25 रुपये और इंडिया टुडे का एक रुपये रखा गया है.
7. डिस्कवरी
डिस्कवरी के चैनलों के मूल्य 1 रुपये प्रति माह से शुरू होते हैं. इसके चैनलों में डिस्कवरी चैनल (4 रुपये), एनिमल प्लानेट (2 रुपये), टीएलसी (2 रुपये), डिस्कवरी किड्स चैनल (3 रुपये), डीस्पोर्ट (4 रुपये), डिस्कवरी जीत (1 रुपये), डिस्कवरी साइंस (1 रुपये), डिस्कवरी टर्बो (1 रुपये) शामिल हैं.
सभी चैनलों की कीमत के लिए इस लिस्ट को जरूर देखें.
8. टर्नर इंटरनेशनल
टर्नर इंटरनेशनल के चैनलों के दाम 4.25 रुपये से शुरू होते हैं. इनमें कार्टून नेटवर्क (4.25 रुपये), पोगो (4.25 रुपये), सीएनएन इंटरनेशनल (50 पैसे), एचबीओ (10 रुपये), डब्लूबी (1 रुपये) शामिल हैं.