दिग्गज IT कंपनी का एम्प्लॉइज को दी 'धमकी', कहा- बचाना चाहते हो नौकरी तो मान लो हमारी बात, वर्ना...
Cognizant warns employees: कंपनी ने ये फरमान भारतीय कर्मचारियों (Indian employees) को दिया गया है. इससे पहले भी कंपनी अपने एम्प्लॉइज को कई बार चेतावनी दे चुकी है.
दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनी कॉग्निजेंट (Cognizant) ने अपने कर्मचारियों से 'धमकी' दी है. एम्प्लॉइज को लेटर भेजा (Cognizant warning letter) गया है कि नौकरी बचाने चाहते हैं तो उनके पास आखिरी मौका है. अगर कंपनी के नियमों का पालन नहीं किया गया तो बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. कंपनी ने ये फरमान भारतीय कर्मचारियों (Indian employees) को दिया गया है. इससे पहले भी कंपनी अपने एम्प्लॉइज को कई बार चेतावनी दे चुकी है. लेकिन, इस बार कंपनी ने साफ कर दिया है कि अगर उनके अल्टीमेटम को सीरियसली नहीं लिया गया तो नौकरी से बाहर (Layoffs) कर दिया जाएगा.
मामला ये है कि कंपनी ने अपने एम्प्लॉइज को कई बार वर्क फ्रॉम होम (Work from Home) से लौटने की चेतावनी दी है. कंपनी पहले भी हाइब्रिड मॉडल (Hybrid model) पर काम करने की छूट दे चुकी है. कॉग्निजेंट ने कोविड के बाद वर्क मॉडल में बदलाव कर हफ्ते में 3 दिन ऑफिस से काम करने का नियम बनाया था. लेकिन, अब कंपनी वर्क फ्रॉम होम मॉडल को खत्म कर पूरी तरह से ऑफिस काम करने का फरमान सुनाया है. कंपनी का कहना है कि एम्प्लॉइज ने वर्क फ्रॉम होम को पूरी तरह से अडॉप्ट कर लिया है. जबकि वर्क फोर्स को अब ऑफिस लौटने की जरूरत है. लेकिन, कंपनी के बुलाने पर भी ज्यादातर कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम मॉडल को छोड़ना नहीं चाहते. अब कंपनी ने लास्ट वॉर्निंग दी है.
कॉग्निजेंट ने जारी किया ई-मेल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉग्निजेंट की तरफ से अप्रैल में एक ईमेल कर्मचारियों को भेजा गया है. इसमें साफ-साफ कहा गया है कि जो एम्प्लॉइज मल्टीपल रिमांइडर के बाद भी ऑफिस लौटने को तैयार नहीं हैं, उन्हें फाइनल अल्टीमेटम दिया जा रहा है. अगर कंपनी के मेल को सीरियसली नहीं लिया गया तो फायर कर दिया जाएगा. कंपनी के नियमों को नहीं मानना पॉलिसी के हिसाब से अनुशासनात्मक कार्रवाई का कारण बन सकता है. ऐसे में टर्मिनेशन भी किया जा सकता है.
भारतीय एम्प्लॉइज को दिया गया अल्टीमेटम
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, कॉग्निजेंट ने फरवरी 2024 में कर्मचारियों के लिए हाइब्रिड मॉडल तैयार किया था. मेल के जरिए कंपनी ने सभी कर्मचारियों को हर हफ्ते 3 दिन ऑफिस आने के निर्देश जारी किया था. साथ ही कंपनी में ये मॉडल अच्छे से लागू हो, इसकी जिम्मेदारी टीम लीड्स को दी गई थी. लेकिन, इस मॉडल को भी ज्यादातर एम्प्लॉइज ने अभी तक नहीं माना है. बता दें, कंपनी के पास कुल 3 लाख 47 हजार 700 कर्मचारी हैं. इनमें 2 लाख 54 हजार सिर्फ भारतीय एम्प्लॉइज हैं. ऐसे में इन कर्मचारियों को वॉर्निंग दी गई है.
दूसरी IT कंपनीज भी जारी कर चुकी हैं फरमान
Cognizant के अलावा TCS, इंफोसिस और Wipro जैसी कंपनीज ने भी अपने कर्मचारियों को वापस बुला लिया है. ज्यादातर कंपनियों में साल 2023 से ही पूरा वर्क फोर्स ऑफिस से काम कर रहा है. हालांकि, अभी भी कई कंपनियों में हाइब्रिड मॉडल लागू है. वर्क फ्रॉम होम के चलते कंपनियों के एट्रिशन रेट में भी कमी है. ऐसे में कंपनियों का नया फरमान कितना सही साबित होता ये देखना होगा. फिलहाल, कॉग्निजेंट ने अपने सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम ऑफिस (Work from Office) करने को कहा है.