मिनीरत्न Defence PSU को इंडियन नेवी से मिला नया ऑर्डर, एक साल में दिया 283% का रिटर्न
Cochin Shipyard, Indian Navy Contract: सरकारी मिनीरत्न कंपनी कोचीन शिपयार्ड को भारतीय नौसेना की तरफ से जहाज की मरम्मत के लिए 150 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट मिला है.
Cochin Shipyard, Indian Navy Contract: मिनीरत्न कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड को भारतीय नौसेना से 150 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. कोचीन शिपयार्ड कंपनी भारतीय नेवी के दो जहाजों के लिए मीडियम रिफिट्स का निर्माण करेगी. कंपनी ने शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी है. आपको बता दें कि रिफिटिंग के जरिए पुराने जहाज की मरम्मत, फिक्सिंग, नवीनीकरण, सुधार किया जाता है. गौरतलब है कि शुक्रवार बाजार बंद होने तक कोचीन शिपयार्ड कंपनी का शेयर 0.062 की गिरावट के साथ बंद हुआ था.
Cochin Shipyard Company Contract: नौसेना के दो जहाजों की मरम्मत करेगी कंपनी, जहाज के उपकरणों का होगा अपग्रेडेशन
सरकारी शिपबिल्डिंग और शिप रिपेयर कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी और भारतीय नेवी के बीच अनुबंध हुआ है. इस अनुबंध के तहत कंपनी दो भारतीय नौसेना जहाजों की मध्यम मरम्मत का काम करेगी. इस कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 150 करोड़ रुपए है. इस अनुबंध के दायरे में ड्राई-डॉकिंग और रीफिट के साथ-साथ जहाजों पर मौजूद उपकरण का अपग्रेडेशन भी शामिल है.
Cochin Shipyard Company Contract: पीएम नरेंद्र मोदी ने दो नई फैसिलिटी का किया था उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जनवरी 2024 को कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में 'न्यू ड्राई डॉक' और 'इंटरनेशनल शिप रिपेयर फैसिलिटी (आईएसआरएफ)' का उद्घाटन किया था. ये दोनों ही प्रोजेक्ट 2769 करोड़ रुपए की कंबाइंड कॉस्ट से बने हुए हैं. 'न्यू ड्राई डॉक' अन्य देशों पर राष्ट्र की निर्भरता समाप्त करते हुए सीएसएल में बड़े वाणिज्यिक जहाजों को डॉक करने में सक्षम बनाएगा. इसके अलावा आईएसआरएफ, सीएसएल की मौजूदा जहाज मरम्मत क्षमताओं का आधुनिकीकरण और विस्तार करेगी.
Cochin Shipyard Company Contract: शेयर एक साल में दे चुका है 283 फीसदी का रिटर्न
नई ड्राई डॉक परियोजना हैवी ग्राउंड लोडिंग की सुविधा से युक्त है, जो भारत को भविष्य के 70,000 टन विस्थापन तक के विमान वाहक जहाजों जैसे रणनीतिक पोतों के साथ-साथ बड़े वाणिज्यिक जहाजों को संभालने के लिए उन्नत क्षमताओं के साथ स्थापित करेगी. कोचीन शिपयार्ड का शेयर पिछले एक साल में 283 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 23.80 हजार करोड़ रुपए है.