बाजार बंद होने के बाद इन 2 कंपनियों को मिला बड़ा ऑर्डर, गुरुवार को इन स्टॉक्स पर नजर रखें
बाजार बंद होने के बाद Cochin Shipyard और Texmaco Rail ने बड़े ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. बुधवार को सेंसेक्स 931 अंक फिसला. ऐसे में गुरुवार को इन स्टॉक्स पर नजर बनाकर रखें.
शेयर बाजार में जबरदस्त बिकवाली दर्ज की गई. सेंसेक्स 931 अंकों की गिरावट के साथ 70506 और निफ्टी 303 अंकों की गिरावट के साथ 21150 अंकों पर बंद हुआ. गुरुवार को बाजार में क्या एक्शन दिखाई देता है, सबकी निगाहें होंगी. इधर शेयर बाजार बंद होने के बाद दो कंपनियों को बड़ा ऑर्डर मिला है. एक कंपनी Cochin Shipyard है और दूसरी कंपनी Texmaco rail है.
Cochin Shipyard Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, Cochin Shipyard को मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से 488.25 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर इंडियन नेवल शिप के शॉर्ट रिफिट को लेकर है. यह देश की प्रीमियर शिप बिल्डिंग एंड रीपेयर कंपनी है जो डिफेंस और कमर्शियल दोनों सेगमेंट में काम करती है. यह शेयर 6.4 फीसदी की गिरावट के साथ 1225 रुपए पर बंद हुआ. इस साल अब तक इसने 130 फी दी का रिटर्न दिया है.
Texmaco Rail Order Details
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, Texmaco Rail को 3400 BOXNS वैगन बनाने के लिए इंडियन रेलवे से ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 1374.41 करोड़ रुपए का है. कंपनी को 1133 वैगन का पहला ट्रांच 31 दिसंबर 2024 तक पूरा करना है. 31 दिसंबर 2025 तक सभी वैगन की डिलिवरी पूरी करनी है. इस शेयर में करीब 9 फीसदी की गिरावट रही और यह 163 रुपए पर बंद हुआ. इस साल इस स्टॉक में 190 फीसदी की तेजी आई है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
(डिस्क्लेमर: यह किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:01 PM IST