Coca-Cola इस राज्य में लगाएगी प्लांट, 1000 करोड़ रुपये इन्वेस्ट करने की है योजना
Coca-Cola new plant: राज्य सरकार ने इस प्लांट के लिये 49 एकड़ जमीन आवंटित की है. यह तेलंगाना में कंपनी का दूसरा संयंत्र होगा. खास बात ये है कि इस संयंत्र में 50 फीसदी कर्मचारी महिलाएं होंगी. कंपनी ने तेलंगाना सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर भी किये हैं.
Coca-Cola new plant: हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज ने बताया कि 1000 करोड़ रुपये की लागत से तेलंगाना में वह एक दूसरा प्लांट स्थापित करेगी. कंपनी ने बताया कि यह प्लांट सिद्दीपेट जिले के बंदातिम्मारपुर के फूड प्रोसेसिंग पार्क में लगाा जाएगा. इस प्लांट में अगले पांच साल के दौरान चरणबद्ध तरीके से निवेश किया जायेगा. पहले फेज में 600 करोड़ रुपये निवेश किये जाएंगे और बाकी चरणों में 400 करोड़ रुपये का निवेश होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
राज्य सरकार ने दी 49 एकड़ जमीन
राज्य सरकार ने इस प्लांट के लिये 49 एकड़ जमीन आवंटित की है. यह तेलंगाना में कंपनी का दूसरा संयंत्र होगा. खास बात ये है कि इस संयंत्र में 50 फीसदी कर्मचारी महिलाएं होंगी. कंपनी ने तेलंगाना सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर भी किये हैं. जिसके तहत वह दूसरे उद्योगों को जल संसाधन प्रबंधन, ठोस कचरा प्रबंधन और युवाओं के कौशल विकास के क्षेत्र में मदद करेगी.