Coca-Cola Ready to Drink Tea: कोका-कोला इंडिया ने अपने ड्रिंक पोर्टफोलियो में एक और बेवरेजेस को जोड़ा है. इसमें कंपनी ने रेडी-टू-ड्रिंक टी (Ready-to-Drink Tea) को शामिल कर लिया है. कंपनी ने Honesh Tea के नाम से एक प्रोडक्ट को लॉन्च किया और यही प्रोडक्ट कंपनी का नया बेवरेजेस प्रोडक्ट है. कंपनी ने इस प्रोडक्ट के साथ रेडी टू ड्रिंक टी सेगमेंट में कदम रख दिया है. बता दें कि ये ब्रांड Honest के स्वामित्व में आएगी, जो Coca-Cola Company की सब्सिडियरी कंपनी है. ये एक तरह की ऑर्गेनिक Tea होगी. इसके लिए कंपनी ने कोलकाता स्थित एक कंपनी के साथ करार किया है और इस हर्बल चाय प्रोडक्ट को लॉन्च किया है. 

इस कंपनी के साथ किया करार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस ऑर्गेनिक चाय प्रोडक्ट के लिए कोका-कोला कंपनी ने कोलकाता स्थित Luxmi Tea Co Private Ltd के Makaibari Tea Estate के साथ करार किया है. कंपनी के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. बता दें कि मकईबारी टी एस्टेट के जरिए ही इस चाय प्रोडक्ट को लेकर आया जाएगा. 

इन फ्लेवर में मिलेगी ये Tea

बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (BGBS) के सातवें एडिशन पर इन दोनों कंपनियों ने एक MoU साइन किया था. इस एमओयू के जरिए ही कोका-कोला इंडिया कंपनी ने रेडी टू ड्रिंक टी प्रोडक्ट को लॉन्च किया है. इस प्रोडक्ट को लॉन्च करने के पीछे का मकसद ग्राहकों को बेवरेजेस की रेंज में ज्यादा ऑप्शन्स प्रोवाइड कराना है. बता दें कि ये iced green tea, लेमन तुलसी और आम के टेस्ट वेरिएंट्स में आएगी.