सरकारी से प्राइवेट हुए इस बैंक में हिस्सा बेचेगी सरकार, अगले महीने मंगा सकती है बोली
IDBI Bank Stake sale: सरकार शुरुआती बोलियां मांगने से पहले LIC से मिलकर तय करेगी उन्हें आईडीबीआई बैंक में कितनी हिस्सेदारी बेचनी है. सरकार ने 2022-23 में विनिवेश से 65,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. इनमें से 24,544 करोड़ रुपये जुटाए जा चुके हैं.
IDBI Bank Stake sale: सरकार अगले महीने आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में हिस्सेदारी बेचने के लिए शुरुआती बोलियां आमंत्रित कर सकती है. एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस बारे में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ बातचीत अंतिम चरण में है. अधिकारी ने बताया कि अब भी कुछ मुद्दे लंबित हैं जिन पर RBI और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) के साथ चर्चा करने की जरूरत है. हमें सितंबर तक रुचि पत्र (EoI) जारी करने की उम्मीद है. बता दें कि वर्तमान में, बैंक में सरकार की 45.48% हिस्सेदारी है. जीवन बीमा निगम (LIC) के पास 49.24% हिस्सेदारी है.
हालांकि, अधिकारी ने उन नियामकीय मुद्दों का ब्योरा नहीं दिया, जिनपर सरकार क्रमशः बैंकिंग और शेयर बाजार के नियामकों, आरबीआई और सेबी के साथ चर्चा कर रही है. अधिकारी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि EoI जारी होने के बाद निवेशकों की ओर से काफी पूछताछ आएगी. हालांकि, हिस्सेदारी बिक्री की प्रक्रिया चालू वित्त वर्ष में पूरा होने की उम्मीद नहीं है.
CCEA ने IDBI Bank में रणनीतिक विनिवेश की दी थी मंजूरी
कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) ने मई, 2021 में IDBI Bank में रणनीतिक विनिवेश और परिचालन नियंत्रण के हस्तांतरण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी थी. अधिकारी ने बताया कि रणनीतिक बिक्री को लेकर अभी कई मुद्दों को हल किया जाना है. इनमें नए खरीदार को की जाने वाली खुली पेशकश, गठजोड़ के गठन का तरीका शामिल है.
विनिवेश से 65 हजार करोड़ जुटाने का टारगेट
सरकार शुरुआती बोलियां मांगने से पहले LIC के मिलकर तय करेगी उन्हें आईडीबीआई बैंक में कितनी हिस्सेदारी बेचनी है. सरकार ने 2022-23 में विनिवेश से 65,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. इनमें से 24,544 करोड़ रुपये जुटाए जा चुके हैं.