India's Mobile Operating System: अब जल्द ही देश में अपना मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम (Mobile Operating System) आने वाला है. जी हां सरकार गूगल के एंड्रॉयड (Google Android) और एपल के आईओएस (Apple ios) को टक्कर देने के लिए स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम लाने की तैयारी कर रही है. इस बात की जानकारी इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrashekhar) ने दी है. उन्होंने कहा कि, 'सरकार इसके लिए नई नीतियां बना रही है, जिससे देश में ही एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने में मदद की जाएगी.' 

वैकल्पिक प्लेटफॉर्म लाएगी सरकार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल इन दिनों मोबाइल फोन (Mobile Phone) की दुनिया में ऑपरेटिंग सिस्टम ही कमाल कर रहा है, जिसमें एप्पल का ios और गूगल का Android शामिल हैं. मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि, 'यही कंपनियां हार्डवेयर इकोसिस्टम को भी प्रभावित कर रही हैं. यही वजह है कि सरकार गूगल और एप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम को पीछे छोड़ने के लिए वैकल्पिक प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है.'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

हैंडसेट ऑपरेटिंग सिस्टम लाने की तैयारी

चंद्रशेखर ने आगे कहा, 'फिलहाल एप्पल और गूगल के अलावा तीसरा कोई ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है. ऐसे में केंद्र सरकार के पास खास मौका है कि हम एक हैंडसेट ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार करवाने में मदद करें. फिलहाल लोगों से बातचीत चल रही है. इसके लिए नीति पर काम कर सकते हैं.' उन्होंने आगे कहा कि, 'सरकार स्टार्टअप और एकेडमिक इकोसिस्टम में ही स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम के विकसित करने की क्षमताओं को ढूंढ रही है.' 

उन्होंने आगे कहा कि, ‘ये रिपोर्ट बहुत सटीक है जो बताती है कि 300 अरब डॉलर कहां से आएंगे, उद्योग को क्या करना है और सरकार को क्या करना है. ये एक उदाहरण है कि कैसे उद्योग और सरकार को देश के लिए लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए. उत्पादन 300 अरब डॉलर और निर्यात 120 अरब डॉलर का होगा. ये अब सरकार का उद्देश्य है.’ बता दें कि मौजूदा समय में देश का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात लगभग 15 अरब डॉलर का है.