CCI suspends Amazon-Future Coupons deal: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने शुक्रवार को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) के साथ फ्यूचर कूपन (Future Coupons) के सौदे के लिए दी गई अपनी मंजूरी को रद्द कर दिया. इसके साथ ही CCI ने अमेजन पर कुछ नियमों के उल्लंघन के चलते कुल 202 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेजन ने फ्यूचर कूपन में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए आवेदन दिया था, जिसे 2019 में रेगुलेटर ने अपनी मंजूरी दी थी. इस सौदे को अब रद्द कर दिया गया है. 57 पन्नों के अपने आदेश में CCI ने कहा कि यह सौदा स्थगित ('shall remain in abeyance') रहेगा. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

रेगुलेटर ने अपने फैसले में कहा कि Amazon पर संयोजन के वास्तविक दायरे और उद्देश्य को जानबूझकर छुपाने की कोशिश की है. आयोग ने कहा कि इस मामले की फिर से जांच करनी होगी.

फ्यूचर ग्रुप ने की थी अमेजन की शिकायत

Amazon के साथ एक कानूनी लड़ाई के लिए फ्यूचर ग्रुप (Future Group) ने CCI को शिकायत की थी. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए रेगुलेटर ने जुलाई 2021 में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

अमेजन पर लगा 202 करोड़ रुपये का जुर्माना

रेगुलेटर ने इस मामले में अमेजन पर कुल 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया. इसके साथ ही इस संयोजन के आवश्यक शर्तों की सूचना देने में विफल होने को लेकर CCI ने अमेजन 200 करोड़ रुपये का भी जुर्माना लगाया.