भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग (Competition Commission of India) ने स्‍टील कंपनियों के खिलाफ अपनी जांच शुरू की है. इन कंपनियों पर कॉर्टेल बनाकर स्‍टील के दाम बढ़ाने का आरोप है. इस मामले में प्रतिस्‍पर्धा आयोग (CCI) ने मद्रास हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्‍टील कंपनियों के खिलाफ अपनी जांच शुरू की है. कोयंबटूर कॉरपोरेशन कॉन्‍ट्रैक्‍टर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने कंपनियों के खिलाफ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. 

CBI से जांच कराने की थी मांग 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोयंबटूर कॉरपोरेशन कॉन्‍ट्रैक्‍टर्स वेलफेयर एसोसिएशन (Coimbatore Corporation Contractors Welfare Association) ने मद्रास हाई कोर्ट में सीबीआई से जाँच के याचिका फाइल की थी. इसको लेकर CBI ने कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है. केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने अपने जवाब में कहा कि उसने CCI को जांच के लिए शिकायत भेज दी है. Zee Business के पास मद्रास High कोर्ट और CBI के लेटर की कॉपी है. 

एसोसिएशन के 500 कॉन्‍ट्रैक्‍टर्स को नुकसान 

कॉन्‍ट्रैक्‍टर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा कि स्टील कम्पनियों ने कार्टेल करके स्टील के दाम बढ़ाए हैं. दाम बढ़ने से एसोसिएशन के 500 कॉंट्रैक्टर को नुक़सान हुआ है. एसोसिएशन का कहना है कि स्टील कंपनियों ने इनपुट कॉस्‍ट में बढ़ोतरी नहीं होने के बावजूद कीमतों में इजाफा किया है.