SGIL Share Price: घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार (6 सितंबर) को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. टूटते बाजार में कास्टिंग एंड फोर्जिंग Synergy Green Industries (सिनर्जी ग्रीन इंडस्ट्रीज) के शेयर में 16% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. वेस्टास विंड सिस्टम्स (Vestas Wind Systems) से 163.74 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद शेयर में उछाल आया. इस ऑर्डर को FY26 के दौरान पूरा किया जाना है. 3 महीने में शेयर का रिटर्न 40% से ज्यादा है.

SGIL Order Details: ₹164 करोड़ का मिला ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने शुक्रवार को एक एक्सचेंज फ्लिंग में कहा, हमें आपको Vestas Wind Systems से 163.74 करोड़ रुपये के ऑर्डर के अंतिम रूप देने के बारे में जानकारी देते हुए खुशी हो रही है, जिन्हें FY2025-26 के दौरान पूरा किया जाएगा. ये ऑर्डर 2 MW और 4 MW दोनों भागों के लिए हैं, जिन्हें घरेलू और निर्यात जरूरतों के बीच समान रूप से विभाजित किया गया है. कंपनी ने कहा कि Vestas Wind System दुनिया की सबसे बड़ी विंड OEMs में से एक है और पिछले लगभग एक दशक से सिनर्जी ग्रीन सॉल्यूशंस की ऑर्डर बुक में इसका योगदान एक तिहाई से अधिक रहा है.

ये भी पढ़ें- गिरते बाजार में Railway PSU पर बड़ा अपडेट, ₹60 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए लगाई सबसे कम बोली , 2 साल में 120% रिटर्न

सिनर्जी ग्रीन बड़े आकार के महत्वपूर्ण कास्टिंग से लेकर विंड टरबाइन पार्ट्स बनाती है, जिसकी फैसिलिटीज कोल्हापुर (महाराष्ट्र) में स्थित हैं और यह सभी प्रमुख ग्लोबल विंड ओईएम के लिए एक विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता के रूप में स्थापित है.

Synergy Green Industries Share History

कंपनी का कुल मार्केट कैप 616.21करोड़ रुपये है. पिछले 12 महीनों में इसमें 101% और इस साल अब तक 35% की तेजी आई. स्टॉक का 52 वीक हाई 468.40 रुपये है और 52 वीक लो 206.50 रुपये है. इस हफ्ते शेयर 10%, एक महीने में 32%, 6 महीने में 40 फीसदी चढ़ा है. बीते दो वर्ष में शेयर ने 172 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)