कैरटलेन ने दिल्ली-एनसीआर में शुरू किया 13वां स्टोर
कीमती आभूषणों की बिक्री करने वाली कंपनी कैरटलेन ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में अपने कारोबार का विस्तार करते हुए 13वां स्टोर शुरू किया.
कीमती आभूषणों की बिक्री करने वाली कंपनी कैरटलेन ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में अपने कारोबार का विस्तार करते हुए 13वां स्टोर शुरू किया. कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर को अपना महत्वपूर्ण बाजार बताया है. वर्ष 2008 में स्थापित कैरटलेन में टाइटन कंपनी लि. ने रणनीतिक निवेश किया है और आभूषणों की खुदरा स्टोर श्रृखला तनिष्क के साथ भागीदार में कारोबार करती है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि गाजियाबाद के अंबेडकर रोड स्थित यह स्टोर देश में उसका 43वां स्टोर है.
कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिथुन सचेती ने कहा, 'हम दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 13वां स्टोर शुरू कर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर हमारे लिए हमेशा महत्वपूर्ण बाजार रहा है और हमारे पूरे संग्रह तथा सभी डिजायनों को यहां काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं.'
नए स्टोर में एक सालिटेयर कार्नर बनाया गया है तथा आभूषणों को पहन का उसकी छवि देखने के लिए ‘मैजिक मिरर’ सुविधा है.