Capacite Infraprojects Share: कमजोर बाजार में सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Capacite Infraprojects) के लिए गुड न्यूज है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कहा कि उसे रियल एस्टेट फर्म सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड से 1,203 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है. कंपनी ने बाजार बंद होने से पहले ऑर्डर मिलने की जानकारी दी. शुक्रवार (25 अक्टूबर) को स्टॉक 2.07% की बढ़त के साथ 342.70 रुपये पर बंद हुआ है.

Capacite Infraprojects Order: ₹1203 करोड़ का वर्क ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा, कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स को एक नए ग्राहक सिग्नेचरग्लोबल (इंडिया) से 1203 करोड़ रुपये के वर्क ऑर्डर हासिल हुए हैं. यह उनके ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट, टाइटेनियम एसपीआर (चरण -1 और 2) सेक्टर 71, गुरुग्राम, हरियाणा में सभी टावरों और बेसमेंट और अन्य सभी सहायक भवनों के लिए सिविल संरचना और पार्ट एमईपी वर्क के कंस्ट्रक्शन के लिए है.

ये भी पढ़ें- Diwali Muhurat Trading 2024: Defence Stock समेत ये 5 शेयर देंगे धमाकेदार रिटर्न

Capacite Infraprojects Share: सालभर में 75% रिटर्न

कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो इस साल शेयर अब तक 32 फीसदी बढ़ा है. जबकि पिछले एक साल में स्टॉक में 76% की तेजी आई है. बीते 2 वर्ष में शेयर 104 फीसदी बढ़ा है. हालांकि, शेयर एक हफ्ते में 6 फीसदी, 2 हफ्ते में 13 फीसदी और एक महीने में 14 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. स्टॉक का 52 वीक हाई 414.65 रुपये है, जो इसने 27 सितंबर 2024 को बनाया है. 52 वीक लो 187.25 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 2,899.38 करोड़ रुपये है. 

ये भी पढ़ें- टूटते बाजार में दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 70% रिटर्न, स्टॉक पर रखें नजर

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)