वित्त मंत्री के ऐलान से Kaveri Seed का शेयर बना रॉकेट, 13% से ज्यादा उछला
Kaveri Seeds Share: मंत्री ने यह भी कहा कि 100 जलवायु प्रतिरोधी किस्में लॉन्च की जाएंगी. कावेरी सीड मक्का, सूरजमुखी, कपास, धान और अनाज जैसी फसलों के लिए संकर बीजों के उत्पादन, प्रसंस्करण और विपणन में शामिल है.
)
Kaveri Seeds Share: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा लोकसभा में अपने केंद्रीय बजट भाषण के दौरान घोषणाओं के बाद 1 फरवरी को कावेरी सीड कंपनी (Kaveri Seed Company) के शेयरों में 13% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. वित्त मंत्री ने घोषणा की कि उच्च उपज देने वाले बीजों पर एक राष्ट्रीय मिशन शुरू (National Mission) किया जाएगा.
मंत्री ने यह भी कहा कि 100 जलवायु प्रतिरोधी किस्में लॉन्च की जाएंगी. कावेरी सीड मक्का, सूरजमुखी, कपास, धान और अनाज जैसी फसलों के लिए संकर बीजों के उत्पादन, प्रसंस्करण और विपणन में शामिल है.
ये भी पढ़ें- Budget 2025: किसानों को बड़ा तोहफा, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर ₹5 लाख हुई
किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर ₹5 लाख हुई
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
वित्त मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) की लिमिट 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की. कॉटन की उत्पादकता बढ़ाने के लिए 5 साल का स्पेशल मिशन होगी. असम में नया यूरिया प्लांट खोला जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने केंद्रीय बजट 2025-26 भाषण में दालों में 'आत्मनिर्भरता' हासिल करने के लिए छह साल के मिशन की घोषणा की है.
पीएम धनधान्य योजना का ऐलान
वित्त मंत्री ने बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया है. राज्यों के साथ सरकार ये योजना चलाएगी. 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी. सीतारमण ने कहा कि गरीब, युवा, महिला, किसानों की बेहतरी पर फोकस रहेगा. फार्म ग्रोथ, ग्रामीण विकास, मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान दिया दा रहा है. साथ ही फाइनेंशियल सेक्टर के रिफॉर्म पर ध्यान देंगे. 100 जिलों में धन धान्य योजना की शुरुआत हो रही है.
ये भी पढ़ें- Budget 2025: पीएम धन-धान्य योजना का ऐलान, 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा
12:05 PM IST