RCF Fine: सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (RCF) पर निदेशक मंडल संरचना के नियमों का पालन नहीं करने पर शेयर बाजार बीएसई और एनएसई दोनों ने 9.66-9.66 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. कंपनी ने शेयर बाजारों से जुर्माना माफ करने का अनुरोध किया है, क्योंकि निदेशकों की नियुक्ति का अधिकार सरकार के पास है. गौरतलब है कि गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर में भारी उछाल देखने को मिला है.  

9,66,420 रुपए का लगाया जुर्माना, कंपनी ने दी ये सफाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरसीएफ ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी को 21 अगस्त को बीएसई और एनएसई से निदेशक मंडल, लेखा परीक्षा और नामांकन और पारिश्रमिक समिति की संरचना का पालन न करने के संबंध में नोटिस प्राप्त हुए हैं. इसमें कहा गया है, ‘‘इस तरह के गैर-अनुपालन के लिए दोनों शेयर बाजारों ने 9,66,420-9,66,420 रुपये का जुर्माना लगाया है.’ इस संबंध में, आरसीएफ ने बीएसई और एनएसई को लिखा है, ‘‘एक सरकारी कंपनी होने के नाते स्वतंत्र निदेशकों सहित निदेशकों की नियुक्ति करने की शक्ति भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले उर्वरक विभाग (डीओएफ) के पास है.’’ 

कंपनी ने कहा नहीं हुई कोई लापरवाही और चूक, माफ किया जाना चाहिए जुर्माना

कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी के निदेशक मंडल में महिला स्वतंत्र निदेशक की नियुक्ति न करने सहित स्वतंत्र निदेशकों की संख्या में कमी कंपनी की किसी लापरवाही या चूक के कारण नहीं थी.’’ कंपनी ने कहा कि इसलिए उसे जुर्माना भरने के लिए उत्तरदायी नहीं ठहराया जाना चाहिए और इसे माफ कर दिया जाना चाहिए.  कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि सेबी (सूचीबद्धता बाध्यता और खुलासा जरूरत) नियम के साथ-साथ कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत निर्धारित कॉरपोरेट संचालन मानदंडों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए महिला स्वतंत्र निदेशक सहित आवश्यक संख्या में स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति के लिए उर्वरक विभाग के साथ नियमित रूप से बातचीत करती रही है.

5.38 फीसदी चढ़कर बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 81.89 फीसदी रिटर्न

गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान RCF का शेयर BSE पर 5.38% या 10.35 अंक चढ़कर 202.65 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर कंपनी का शेयर 5.47 % या 10.53 अंक की तेजी के साथ 202.90 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 245 रुपए और 52 वीक लो 108.85 रुपए है. उर्वरक कंपनी के शेयर ने छह महीने में 36.50% और पिछले एक साल में 81.89% का रिटर्न दिया है. पीएसयू कंपनी का मार्केट कैप 11.18 हजार करोड़ रुपए है.