Dividend News: शेयर बाजार में दमदार ग्लोबल संकेतों और विदेशी निवेशकों की खरीदारी के चलते जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए शिखर की ओर बढ़ रहे हैं. निफ्टी इंट्राडे में 20000 के लेवल को पार कर गया है. इसमें चुनिंदा शेयर भी अलग-अलग ट्रिगर्स के चलते जोश भर रहे हैं. ऐसा ही एक शेयर PSU सेक्टर का है, जोकि फोकस में है. ऑयल मार्केटिंग कंपनी भारत पेट्रोलियम यानी BPCL का शेयर रडार पर है, क्योंकि बुधवार को बोर्ड मीटिंग में अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी मिल गई है. 

PSU स्टॉक दे सकता है डिविडेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज को दी जानकारी में सरकारी कंपनी ने 29 नवंबर को बताा कि फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी मिल गई है. इसके तहत 10 रुपए की फेस वैल्यू पर प्रति शेयर 21 रुपए का अंतरिम डिविडेंड मिलेगा. इसके लिए 12 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है. बता दें कि शेयरहोल्डर्स को 2023 में मिलने वाला यह दूसरा डिविडेंड है. इससे पहले कंपनी ने 22 मई को 4 रुपए प्रति शेयर को फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था. 

रिकॉर्ड लेवल पर BPCL का स्टॉक

BSE पर BPCL का शेयर 52-वीक हाई पर ट्रेड कर रहा है. शेयर ने इंट्राडे में 426.45 रुपए का लेवल टच किया, जोकि एक साल का हाई भी है. स्टॉक पिछले 1 महीने में 22 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है. 2023 में स्टॉक 90.55 रुपए तक चढ़ा है.