ब्रिटेन की सबसे बड़ी तेल कंपनी बीपी (BP) भारत में ईंधन के रिटेल कारोबार में उतरना चाहती है. वह रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) से इस बारे में बातचीत कर रही है. कंपनी की योजना भारत में 5 साल में रिलायंस के साथ मिलकर रिटेल कारोबार शुरू करने की है. एक मीडिया रिपोर्ट में बीपी के सीईओ बॉब डुडले की ओर से ऐसा दावा किया गया है. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज देश में पहले से रिटेल कारोबार में भी है. कंपनी के भारत में कई पेट्रोल पंप हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डुडले ने एक इंटरव्‍यू में कहा कि हमारी टीमें लंबे समय से साथ हैं. भारत में कुछ साल में साझेदारी मजबूत होगी. भारत में ईंधन कीमतों का नियंत्रण मुक्‍त होना अच्‍छी बात है. यह रिटेल कारोबार के लिए अच्‍छा होता है. डुडले भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए आए थे. पीएम ने सोमवार को तेल व गैस क्षेत्र की कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की थी.

रिलायंस की बीपी के साथ-साथ कनाडा की निको रिर्सोसेज के साथ पहले से साझेदारी है. सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक डुडले ने कहा कि पेट्रोल-डीजल पूरी दुनिया में महंगा बिक रहा है. ऐसे में कीमतों पर नियंत्रण सही फैसला नहीं होगा.