Box office collection of tanhaji: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn)  की फिल्म “तानाजी: द अनसंग हीरो”(Tanhaji : The Unsung Warrior)) बॉक्स ऑफिस (Box office) पर 200 करोड़ रुपये कमाने वाली इस साल की पहली फिल्म बन गई है. फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को इस बात की घोषणा की. पीटीआई की खबर के मुताबिक, निर्माताओं ने कहा कि शुक्रवार को फिल्म तानाजी ने 5.38 करोड़ रुपये कमाए जिसके बाद अभी तक की इसकी कुल कमाई 202.83 करोड़ रुपये हो गई है, अजय देवगन ने ट्वीट कर उनकी 100वीं फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए प्रशंसकों के प्रति आभार प्रकट किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने ट्वीट किया, “आप सभी के प्रेम से गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. तानाजी: द अनसंग हीरो को 2020 की सुपरहिट फिल्म बनाने के लिए आप सभी का आभार.” काजोल ने भी फिल्म की सफलता के लिए इंस्टाग्राम पर लिखा, “ दो सौ करोड़ के लिए आप लोगों का धन्यवाद...250 करोड़ का इंतजार है.”

बता दें कि इस फिल्म ने नौवें दिन तक कुल 150 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. अजय देवगन स्टारर इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर लगातार कलेक्शन ग्राफ बढ़ाता ही जा रहा है. 10 जनवरी को रिलीज तानाजी ने पहले दिन 15.10 करोड़ से ओपनिंग की थी. तानाजी ने कमाई के मामले में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक (Chhapaak)' को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ने शुरू के चार दिनों में ही 75 करोड़ रुपये के कलेक्शन के आंकड़े को पार कर लिया था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

एक्टिंग की हो रही तारीफ

इस मूवी के डायरेक्टर ओम राउत हैं. अजय देवगन (Ajay Devgn), काजोल (Kajol)  और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) तीनों ही एक्टर ने कमाल एक्टिंग की है. जहां एक ओर अजय और काजोल की जोड़ी 12 साल बाद पर्दे पर वापस आई है वहीं अजय और सैफ की जोड़ी भी 21 साल बाद किसी फिल्म में नजर आ रही है.