आजकल की फिल्में कमाई में बहुत तेजी से आगे जा रही हैं. बीते कुछ समय में कई फिल्मों ने तो कमाई के रिकॉर्ड की बना डाले हैं. यह साल बॉक्स ऑफिस के लिए बेहतर रहा है.  साल के अंत वाले महीनों में माना जा रहा है फिल्में बंपर कमाई करने वाली हैं. दरअसल, नवंबर और दिसंबर में कई ब्लॉक बस्टर फिल्में पर्दे पर दस्तक देने जा रही हैं. फिल्म इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि इन दो महीनों में आ रही फिल्मों की बदौलत 1000 करोड़ रुपये से भी अधिक का कारोबार होगा. इस दौरान आने वाली फिल्मों में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, सिम्बा 2.0, जीरो, केदारनाथ जैसी धमाकेदार फिल्में सुनहले पर्दे पर प्रदर्शित होने वाली हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से मचेगा धमाल

जानकारों का कहना है कि अमिताभ बच्चन और आमिर खान की भूमिका वाली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान इस दिवाली आ रही है. इस फिल्म को लेकर इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हिंदी में यह 4500 स्क्रीन पर और तमिल और तेलुगू में यह 500 स्क्रीन पर रिलीज होगी. इसे इस साल की अब तक की सबसे धमाकेदार रिलीज बताई जा रही है. माना जा रहा है इस फिल्म से कमाई 300 करोड़ रुपये से ऊपर निकल जाएगी.

अक्षय कुमार और रजनीकांत की जोड़ी होगी कमाल

नवंबर में एक और बड़ी फिल्म सिम्बा 2.0 रिलीज होने वाली है. मेगा बजट वाली इस फिल्म 550 करोड़ रुपये में बनी है. बॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, यह फिल्म आईमैक्स और 3डी फॉर्मेट में बनी है. इस वजह से इस फिल्म का टिकट महंगा होगा जिससे इस फिल्म के कारोबार को काफी मदद मिलेगी. जानकार बताते हैं कि इस फिल्म से न्यूनतम 200-250 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है.

दिसंबर में आएगी ये फिल्म

7 दिसंबर को सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ रिलीज होने को तैयार है. माना जा रहा है यह फिल्म दर्शकों को सरप्राइज देने वाली है. यानी बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई करने वाली फिल्म साबित हो सकती है. इसके अलावा इसी महीने शाहरुख खान की फिल्म जीरो रिलीज होगी. यह एक तरह की इमोशनल कॉमेडी फिल्म है. उद्योग के जानकार बताते हैं कि इससे करीब 250 करोड़ रुपये की कमाई हो सकती है.