Rama Steel Bonus Share: आयरन एंड स्टील कंपनी रामा स्टील ट्यूब्स (Rama Steel Tubes) एक बार फिर अपने निवेशकों को बोनस का तोहफा देने जा रही है. एक्सचेंज की दी जानकारी के मुताबिक, रामा स्टील के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बोनस शेयर (Bonus Share) जारी करने को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है. बता दें कि पिछले 7 वर्षों में यह तीसरा मौका है, जब Rama Steel अपने निवेशकों को बोनस शेयर दे रही है. 

Bonus Share: 1 शेयर के बदले 2 मुफ्त शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज के मुताबिक, रामा स्टील ट्यूब्स (Rama Steel Tubes) 2:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी करेगी. यानि कंपनी के 1 शेयर पर निवेशकों को 2 बोनस शेयर मिलेंगे. स्मॉलकैप कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि पात्र शेयरधारकों को निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड डेट तय की जाएगी और उचित समय पर एक्सचेंज को अलग से सूचित किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले, कंपनी ने मार्च 2016 में 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर और जनवरी 2023 में भी 1 शेयर पर 4 मुफ्त शेयर जारी करने को मंजूरी दी थी.

ये भी पढ़ें- Bonus Share: 1 शेयर के बदले 5 बोनस शेयर दे रही ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट फिक्स, 3 महीने में 113% का तगड़ा रिटर्न

इसके अलावा, कंपनी के बोर्ड ने ऑथोराइज्ड शेयर कैपिटल को ₹55 करोड़ से बढ़ाकर ₹200 करोड़ करने की भी मंजूरी दी. वहीं, बोर्ड ने Lepakshi Tubes Pvt. Ltd के साथ अपने के समामेलन के लिए व्यवस्था की योजना के प्रस्ताव को भी रद्द कर दिया है.

Rama Steel Tubes Share Price History

स्मॉलकैप आयरन एंड स्टील कंपनी रामा स्टील ट्यूब्स (Rama Steel Tubes Share Price) के शेयर में पिछले तीन महीनों में 33% का उछाल आया है, जबकि पिछले एक साल में स्टॉक में 26% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, पिछले 3 साल में शेयर में 1380 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. रामा स्टील का मार्केट कैप 2,230.46 करोड़ रुपये हैं. स्टॉक का 52 वीक हाई 50.50 और लो 26.10 है. 25 जनवरी को स्टॉक 2.14 फीसदी की गिरावट के साथ 45.21 के स्तर पर बंद हुआ.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)