Bonus Share: 1 शेयर के बदले 5 बोनस शेयर दे रही ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट फिक्स, 3 महीने में 113% का तगड़ा रिटर्न
Bonus Share: स्मॉलकैप कंपनी निवेशकों को 1 शेयर पर 5 मुफ्त शेयर देगी. इसके लिए रिकॉर्ड डेट तय हो गई है. स्टॉक ने सिर्फ 3 महीने में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है.
(File Image)
(File Image)
Bonus Share: माइनिंग कंपनी संदुर मैंगनीज एंड आयर ओर्स (Sandur Manganese & Iron Ores) ने अपने निवेशकों के लिए बोनस शेयर (Bonus Share) की रिकॉर्ड डेट तय कर दी है. स्मॉलकैप कंपनी ने निवेशकों के लिए 5:1 के रेश्यो में बोनस शेयर की घोषणा की थी. इसका मतलब शेयरधारकों को 1 शेयर के बदले 5 बोनस शेयर मिलेंगे. बता दें कि संदुर मैंगनीज एक मल्टीबगैर है और इसके स्टॉक ने सिर्फ 3 महीने में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है.
Sandur Manganese Bonus Shares Record Date
एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, संदुर मैंगनीज एंड आयर ओर्स (Sandur Manganese & Iron Ores) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 2 फरवरी 2024 फिक्स की है. कंपनी निवेशकों को 1 शेयर के बदले 5 बोनस शेयर देगी. बोनस इक्विटी शेयर उन इक्विटी शेयरधारकों को आवंटित किए जाएंगे जिनके नाम रिकॉर्ड डेट पर कंपनी के सदस्यों के रजिस्टर और डिपॉजिटरी के रिकॉर्ड रहेंगे.
ये भी पढ़ें- इस Power Stock ने एक साल में दिया 238% रिटर्न, कंपनी को मिला ₹550 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में दिखेगा एक्शन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
बता दें कि संदुर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स (SMIORE) कर्नाटक के होस्पेट-बल्लारी क्षेत्र में लो-फॉस्फोरस मैंगनीज और आयरन ओर के माइनिंग में शामिल है. कंपनी का मार्केट कैप 8,645.37 करोड़ रुपए है.
Sandur Manganese Share Price History
मल्टीबैगर संदुर मैंगनीज (Sandur Manganese Share Price) के स्टॉक निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है. सिर्फ 3 महीने में ही स्टॉक ने निवेशकों को 110 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. यानि तीन महीने में ही निवेशकों का पैसा डबल से ज्यादा हो गया. स्टॉक 1 हफ्ते में 15 फीसदी और 1 महीने में 23 फीसदी उछला है. 1 साल में स्टॉक के रिटर्न की बात करें, तो इसने 259% का दमदार रिटर्न दिया.
ये भी पढ़ें- पैसा रखिए तैयार! 4 कंपनियों को IPO लाने के लिए Sebi की हरी झंडी, जानिए पूरी डीटेल
(डिस्क्लेमर: यह किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:36 PM IST