Bonus News: होटल्स एंड रिसॉर्ट्स सेक्टर्स की EIH Associated Hotels ने शुक्रवार (14 जून) को निवेशकों के लिए बोनस शेयर (Bonus Share) का ऐलान किया है. एक्सचेंज फाइलिंग में होटल कंपनी ने कहा कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बोनस शेयर की सिफारिश की है. कंपनी अपने शेयरधारकों को 1 शेयर पर 1 मुफ्त शेयर देगी. बोनस शेयर के ऐलान की खबर के बाद स्टॉक में तेज उछाल आया और BSE पर शेयर 9.5 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड हाई 925.50 के स्तर पर पहुंच गया. 

EIH Associated Hotels Bonus Share Record Date

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, होटल कंपनी के बोर्ड ने 1:1 बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी है. यानी कंपनी निवेशकों को 1 शेयर के बदले 1 मुफ्त शेयर देगी. एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, यह कंपनी का पहला बोनस शेयर इश्यू है.  बोर्ड ने बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट फिक्स कर दिया है. बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 29 जुलाई 2024 तय की गई है. बोनस शेयर 13 अगस्त 2024 तक मिलेगा. इससे पहले मार्च तिमाही में EIH Associated Hotels 6 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया था. 

ये भी पढ़ें- Railway PSU को मिला एक और बड़ा ऑर्डर, तेज रफ्तार से भागा Stock, 2 साल में 345% दिया रिटर्न

EIH Associated Hotels Share Performance

बोनस शेयर के ऐलान से शुक्रवार (14 जून) को होटल कंपनी के स्टॉक में तूफानी तेजी आई और BSE पर स्टॉक 9.5 फीसदी बढ़कर ऑल टाइम हाई 925.50 के स्तर पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप 2,766.96 करोड़ रुपये है. स्टॉक का रिटर्न देखें तो एक हफ्ते में यह 26 फीसदी, 3 महीने में 36 फीसदी और साल 2024 में 94 फीसदी बढ़ा है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 95 फीसदी, एक साल में 74 फीसदी और 2 वर्ष में 147 फीसदी रहा है.

ये भी पढ़ें- Maharatna PSU को मिले ₹7,000 करोड़ के ठेके, 1 साल में दिया 267% का दमदार रिटर्न