Bonus News: स्टॉक ब्रोकिंग एंड एलाइड मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल लिमिटेड (Monarch Networth Capital) ने छुट्टी के दिन अपने शेयरधारकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने रविवार (28 जुलाई) को शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर (Bonus Share) देने की घोषणा की. कंपनी एक शेयर पर एक मुफ्त शेयर देगी. यह पहली बार होगा जब कंपनी शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी देने जा रही है. इसके अलावा, कंपनी ने 300 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की घोषणा की. कंपनी के शेयर ने एक साल में शेयरधारकों को करीब 100% रिटर्न दिया है.

Monarch Networth Capital: बोनस शेयर का ऐलान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल के बोर्ड ने 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी. यानी शेयरधारकों को एक शेयर पर एक बोनस शेयर दिया जाएगा. बता दें कि यह पहली बार होगा जब कंपनी शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने जा रही है. कंपनी ने कभी भी स्टॉक स्प्लिट नहीं किया है. हालांकि, कंपनी ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड जारी किया है. बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट तय नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें- ₹540 तक जाएगा ये Stock, नतीजों के बाद BUY का मौका, 12-18 महीने में मिलेगा तगड़ा रिटर्न

कंपनियां अपने फ्री रिजर्व को भुनाने, प्रति शेयर आय (EPS) और पेड-अप कैपिटल बढ़ाने के साथ-साथ रिजर्व को कम करने के लिए बोनस शेयर जारी करती हैं. शेयरधारकों को ये शेयर बिना किसी अतिरिक्त लागत के जारी किए जाते हैं और इसलिए इन्हें फ्री शेयर भी कहा जाता है. बोनस शेयर (Bonus Share) के लिए केवल वे निवेशक पात्र होंगे जो एक्स-डेट से पहले शेयर खरीदेंगे. अगर कोई निवेशक एक्स-डेट पर या उसके बाद शेयर खरीदता है, तो वह बोनस शेयर पाने के लिए पात्र नहीं होगा.

फाइलिंग में कहा गया है कि कंपनी के बोर्ड ने अधिकृत शेयर पूंजी को मौजूदा 65 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये करने को मंजूरी दे दी है.

ये भी पढ़ें- 15 दिनों में ये 5 शेयर देंगे तगड़ा रिटर्न, जानें टारगेट, एंट्री रेंज

Monarch Networth Capital Share History

स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी का शेयर 26 जुलाई को 0.78 फीसदी बढ़कर 612.35 के स्तर पर बंद हुआ. एक हफ्ते में शेयर 18 फीसदी बढ़ा है. साल 2024 में अब तक स्टॉक 40% से ज्यादा बढ़ चुका है और पिछले 12 महीनों में 97% बढ़ा है. वहीं, पिछले 2 साल में स्टॉक 143 फीसदी और 3 साल में 358 फीसदी रिटर्न दिया है.