Bonus Alert: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली दिग्गज कंपनी ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स (इंडिया) लिमिटेड ने बुधवार (8 जनवरी 2024) को निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने बोनस शेयर (Bonus Share) का ऐलान किया. ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स 12 साल बाद निवेशकों को बोनस शेयर देगी. इससे पहले कंपनी ने 2013 में बोनस शेयर जारी की थी. बोनस शेयर के साथ ट्रांसफॉर्मर कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे की घोषणा की. चालू वित्त वर्ष 2025 की अक्टूबर-नवंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 250.6% का उछाल आया है. 

TARIL Bonus Share: एक पर एक फ्री शेयर की घोषणा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) के बोर्ड ने अपने शेयरधारकों को प्रत्येक एक शेयर (1:1) के लिए एक बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है. बोनस इश्यू की घोषणा कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजों के साथ-साथ फंड जुटाने के प्रस्ताव के साथ की गई है. बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड तिथि अभी तय नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें- 15 दिन में बनेगा तगड़ा मुनाफा, खरीद लें ये 5 शेयर

ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (Transformers and Rectifiers) द्वारा 2013 के बाद से शेयरों के बोनस इश्यू की घोषणा करने का यह पहला मामला है. उस समय, कंपनी ने शेयरधारकों द्वारा रखे गए प्रत्येक 9 शेयरों के लिए 1 बोनस शेयर की घोषणा की थी. इसके अलावा, बोर्ड ने QIP के जरिए 750 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी.

Transformers and Rectifiers Q3 Results: 250% बढ़ा मुनाफा

शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा (Q3 Results) 250.6% बढ़कर 55 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 15 करोड़ रुपये था. वहीं, इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 51.6% बढ़कर 559 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल समान तिमाही में 369 करोड़ रुपये था. 

ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर 2.30% चढ़ा, सालभर में 93% रिटर्न

दिसंबर तिमाही (Q3 Results) में सालाना आधार पर कंपनी का EBITDA 122.9% चढ़कर 85 रुपये हो गया. दिसंबर तिमाही में कंपनी को 631 करोड़ रुपये मिला. दिसंबर 2024 तक ऑर्डर बुक 3,686 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2024 तक 3,500 करोड़ रुपये था.

Transformers and Rectifiers Share Price History

ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स का शेयर बुधवार (8 जनवरी) को 0.72% की बढ़त के साथ 1247.50 रुपये पर बंद हुआ है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,300.45 रुपये और 52 वीक लो 248.30 रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस की बात करें तो 2 हफ्ते में शेयर 17%, एक महीने में 20%, 3 महीने में 85% और 6 महीने में 60% तक बढ़ा है. जबकि पिछले एक साल में शेयर ने निवेशकों को 354% और बीते 2 साल में 2077% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 3 साल में शेयर 3444% और 5 साल में 16,555% बढ़ा है.

ये भी पढ़ें- NFO: 100 रुपये से शुरू करें निवेश, लंबी अवधि में बनेगी वेल्थ, जानिए स्कीम से जुड़ी सभी जरूरी बातें

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)