Bonus Share: बाजार बंद होने के बाद महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने बड़ा अपडेट दिया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, ऑयल कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर (HPCL Bonus Share) का तोहफा देगी. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दे ही. मल्टीबैगर पीएसयू स्टॉक ने एक साल में 100% से ज्यादा रिटर्न दिया है.

HPCL Bonus Share Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक एक्सचेंज BSE को दी जानकारी के मुताबिक, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) कंपनी के शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने के मुद्दे पर विचार करने और मंजूरी देने के लिए 9 मई, 2024 को एक बोर्ड बैठक आयोजित करेगी. बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट अभी तक तय नहीं की गई है. 

ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में इस कंपनी को मिले 2 बड़े ऑर्डर, 3 साल में दिया 495% रिटर्न

यह तीसरा मौका होगा जब एचपीसीएल अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर (HPCL Bonus Share) जारी करेगा.  कंपनी ने इससे पहले साल 2016 और 2017 में बोनस शेयर दिया था. वहीं, अब कंपनी फिर से इस पर विचार कर रही है. इसने पहले वर्ष 2016 में 2:1 के रेश्यों में यानी एक पर दो बोनस शेयर बोनस शेयर जारी किए थे. वहीं, वर्ष 2017 में दो पर एक बोनस शेयर दिया था.

HPCL Share Price History

सोमवार (6 मई) को HPCL का शेयर 3.86 फीसदी गिरकर 513.65 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक साल में इसने निवेशकों को 102 फीसदी रिटर्न दिया है. जबकि 6 मीहने में शेयर 96 फीसदी बढ़ा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 594.45 और लो 239.25 है. कंपनी का मार्केट कैप 72,863.74 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें- टेक्सटाइल कंपनी ने किया दो डिविडेंड का ऐलान, 3 महीने में कमाया ₹99 करोड़ का मुनाफा, 1 साल में 197% रिटर्न