Bajaj Auto: शेयरहोल्डर्स ध्यान दें! बोर्ड बैठक में हो सकता है बायबैक पर ऐलान, जानिए डिटेल्स
Bajaj Auto: कंपनी शेयर बायबैक पर विचार कर सकती है. इसके लिए कंपनी ने बोर्ड मीटिंग बुलाई है और इस बैठक में कंपनी शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार कर सकती है.
Bajaj Auto: ऑटो सेक्टर की दमदार कंपनी बजाज ऑटो अपने शेयरहोल्डर्स के लिए एक बड़ी खबर का ऐलान कर सकती है. आज कंपनी के बोर्ड की बैठक है और इस बोर्ड बैठक (Board Meeting) में कंपनी शेयर बायबैक को लेकर कुछ ऐलान कर सकती है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को इस बात की जानकारी दी थी. इस बैठक में कंपनी को बोर्ड मेंबर्स बैठक में बायबैक (Stock Buyback) के प्रस्ताव पर विचार करेंगे. एक्सचेंज को फाइल की गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि बायबैक सिक्योरिटीज रेगुलेशन, 2018 के मुताबिक कंपनी 14 जून को एक बोर्ड बैठक रख रही है, जिसमें शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी. इसके आगे कंपनी ने जानकारी दी कि 9 जून से 16 जून 2022 तक कंपनी के शेयर पर इस सिक्योरिटी में डील करने के लिए ट्रेडिंग विंडो बंद कर दी जाएंगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
22 साल पहले लाई थी कंपनी बायबैक
बता दें कि इससे पहले बजाज ऑटो कंपनी 22 साल पहले यानी कि 2000 में शेयर बायबैक लेकर आई थी. इस दौरान शेयरहोल्डर्स ने 18 मिलियन इक्विटी शेयरों के बायबैक की मंजूरी दी थी और इस दौरान हर शेयर की कीमत 400 रुपए तय की गई थी.
2008 से देती आ रही डिविडेंड
बता दें कि बजाज ऑटो कंपनी साल 2008 से डिविडेंड पे करती आ रही है. हर साल कंपनी डिविडेंड की राशि बढ़ा देती है. वित्त वर्ष 2008 में कंपनी ने 20 रुपए प्रति शेयर की दर से डिविडेंड का ऐलान किया था, जबकि वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 140 रुपए प्रति डिविडेंड का ऐलान किया था.
कैसे रहे कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे
हाल ही में कंपनी ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए थे. हालांकि मई का सेल्स डाटा अनुमान से कमजोर रहा था. मार्च तिमाही में कंपनी ने नेट प्रॉफिट में 10 फीसदी ग्रोथ दर्ज की थी. कंपनी को 1332 करोड़ रुपए के मुकाबले 1469 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था.