AC बनाने वाली कंपनी दे रही डबल मुनाफा, 600% के डिविडेंड के साथ बोनस शेयर भी मिलेगा; नोट कर लें जरूरी डीटेल्स
बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है. कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. इसी के साथ शेयरों में भी जोरदार एक्शन देखने को मिलता है. यही नहीं बाजार में मची हलचल के साथ कंपनियां बोनस शेयर और डिविडेंड को भी मंजूरी दे रही हैं.
बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है. कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. इसी के साथ शेयरों में भी जोरदार एक्शन देखने को मिलता है. यही नहीं बाजार में मची हलचल के साथ कंपनियां बोनस शेयर और डिविडेंड को भी मंजूरी दे रही हैं. Q4 में एक और कंपनी है, जो AC बनाने का कारोबार से जुड़ी है जिसने तिमाही नतीजों के साथ-साथ 600 फीसदी के डिविडेंड को मंजूरी दी. साथ में 1 पर एक बोनस शेयर को भी मंजूरी दी है. इस कंपनी का नाम ब्लू स्टार है, जिसके शेयर ने केवल 6 महीने में 20 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है.
शेयरहोल्डर्स को डबल फायदा
एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक Blue Star के बोर्ड ने चौथी तिमाही में बोनस शेयर के साथ डिविडेंड को भी मंजूरी दी है. इसके तहत प्रति शेयर 12 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया है. साथ ही प्रति शेयर 1 बोनस शेयर को मंजूरी मिली है. ब्लू स्टार का शेयर BSE पर करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ 1448.85 रुपए के भाव पर बंद ट्रेड कर रहा है.
Blue Star Q4 रिजल्ट्स
मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 196% बढ़कर 225 करोड़ रुपए हो गया, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 76 करोड़ रुपए था. कामकाजी मुनाफा भी 26 फीसदी बढ़कर 179 करोड़ रुपए रहा. इसी तरह आय में भी 16.4 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. एक्सचेंज को दी जानकारी में ब्लू स्टार ने बताया कि टैक्स खर्च 92 करोड़ रुपए हो गया है, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 38 करोड़ रुपए थी.
शेयर का कैसा है प्रदर्शन?
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
NSE पर Blue Star का शेयर 1450 रुपए के भाव पर हल्की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. शेयर ने 6 महीने की अवधि में निवेशकों को 20 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. शेयर ने 2023 में अब तक 22 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि सालभर की अवधि में निवेशकों को 33 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:05 PM IST