NPPA Capping for Drugs Formulation: नेशनल फार्मास्‍युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने 12 नई दवा फॉर्मूलेशन के दाम तय किए हैं. इसके अलावा 128 दवाओं पर कैपिंग भी लगाई गई है. सरकार की ओर से इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.  Abott, Zydus Healthcare, Torrent Pharma जैसी कंपनियों के लिए यह अहम खबर है. दवा फॉर्मूलेशन के दाम तय किए जाने के बाद कंपनियां ग्राहकों से ज्‍यादा कीमतें नहीं वसूल सकेंगी. 

तय कीमत से ज्‍यादा नहीं वसूल सकेंगी कंपनियां 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, NPPA की तरफ से जिन 12 नई दवा फॉर्मूलेशन के दाम तय किए गए हैं, उनमें मेटफॉर्मवन हाइड्रोक्लोराइड, पेरासिटामोल, दफनाइलफ्राइन हाइड्रोक्लोराइड, डिफेनहाइड्रामाइन हाइड्रोक्लोराइड और कैफीन गोली, पेरासिटामोल, फिनाइलफ्राइन और क्लोरोफिनरामाइन गोली शामिल हैं. 

नोटिफिकेशन के मुताबिक, सरकार की ओर से जिन दवा फॉर्मूलेशन के दाम तय किए गए हैं, कंपनियां उस तय कीमत पर सिर्फ GST ही वसूल सकेंगे. कंपनियों ने अगर जीएसटी का भुगतान किया है, तभी वो इसे दवाओं के तय कीमत पर इसे ग्राहकों से वसूल सकेंगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें