देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना में कंपनी ने कहा कि रेवेन्यू सालाना आधार पर 14.1 फीसदी उछाल के सात 37440 करोड़ रुपए रहा. इंडियन बिजनेस का रेवेन्यू ग्रोथ 13.1 फीसदी उछाल के साथ 26375 करोड़ रुपए का रहा. कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 14.1 फीसदी उछावल के साथ 37440 करोड़ रुपए का रहा. यह अनुमान से बेहतर रहा है. नेट प्रॉफिट यानी PAT 1613 करोड़ रुपए का रहा.  जी बिजनेस का अनुमान 2600 करोड़ रुपए का था.

EBITDA मार्जिन 52.7% रहा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंसोलिडेटेड EBITDA 19746 करोड़ रुपए का रहा, जबकि एबिटा मार्जिन 52.7 फीसदी रहा. मार्जिन में 212 बेसिस प्वाइंट्स की तेजी रही. इंडियन बिजनेस का EBITDA 14154  करोड़ रुपए का रहा और मार्जिन 53.7 फीसदी रहा. मार्जिन में 271 बेसिस प्वाइंट्स का सुधार दर्ज किया गया. कंसोलिडेटेड नेट इनकम  (before Exceptional items) 2902 करोड़ रुपए की रही और इसमें 91.3 फीसदी की सालाना तेजी दर्ज की गई. एक्सेस्पशनल आइट्मस को हटाकर नेट इनकम 1612 करोड़ रुपए की रही. 

जून तिमाही में कुल 4.13 लाख नए ग्राहक भारत में जोड़े

कंपनी ने कहा कि 4G डेटा कस्टमर की संख्या में 24.5 मिलियन का उछाल दर्ज किया गया. तिमाही आधार पर 5.6 मिलियन नए 4जी कस्टमर्स जुड़े. मोबाइल APRU यानी ऐवरेज प्राइस सालाना आधार पर 183 रुपए से बढ़कर 200 रुपए रहा. मोबाइल डेटा कंजप्शन में 21.6 फीसदी की तेजी रही. अपने देश में पहली तिमाही में एयरटेल ने कुल 4.13 लाख नए ग्राहक जोड़े.

16 देशों में एयरटेल के कुल 529 मिलियन ग्राहक

16 देशों में भारती एयरटेल की मौजूदगी है. इन सभी देशों में उसके कुल 529 मिलियन ग्राहक हैं. जून तिमाही में भारती एयरटेल का कैपिटल एक्सपेंडिचर 10486 करोड़ रुपए का रहा. इसमें भारत में कैपेक्स 9327 करोड़ रुपए का रहा. भारत में कुल 383 मिलियन कस्टमर हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें