एयरटेल (Airtel) ने अपने एक ग्राहक को भेजे संदेश में कहा है कि सरकार के निर्देश पर उसने अपनी सेवाएं कुछ समय के लिए रद्द कर दी हैं. इनमें कॉलिंग (Voice Service), एसएमएस और इंटरनेट सर्विस शामिल हैं. सरकार के अगले निर्देश तक ये सेवाएं बंद रहेंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सभी तरह की संचार सेवाओं और इंटरनेट सेवाओं को 19-12-2019 को  0900 बजे से 1300 बजे तक रोकने का निर्देश दिया जाता है.

अन्य मोबाइल नेटवर्क भी बंद

एयरटेल के साथ-साथ वोडाफोन-आइडिया सहित दूरसंचार कंपनियों की इंटरनेट, कॉलिंग और एसएमएस सर्विस को सस्पेंड कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, उत्तरी और मध्य दिल्ली के पुराने इलाकों सहित मंडी हाउस, सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, जामिया नगर, शाहीन बाग और बवाना में दूरसंचार सेवाओं को सस्पेंड किया गया है.

दिल्ली मेट्रो के 15 से अधिक स्टेशन बंद

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने भी हालात को देखते हुए दिल्ली के 15 से अधिक मेट्रो स्टेशनों (Metro Stations) को आज बंद कर दिया है. इन स्टेशनों पर मुसाफिर के प्रवेश और निकलने पर रोक लगा दी गई है. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने अपने एक ट्विट में कहा है कि इन स्टेशनों पर ट्रेन भी नहीं रुकेगी. 

बता दें कि एयरटेल और दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ हो रहे धरने-प्रदर्शन को देखते हुए यह कदम उठाया है. दिल्ली में कई संगठनों ने आज नागिरकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी के कई मार्गों को बंद कर दिया है. लाल क़िला के आसपास सभी पेट्रोल पम्प बंद करा दिए गए हैं और इलाक़े में मोबाइल नेट्वर्क कमजोर है. लाल किले पर आज भारी तादाद में लोग इकट्ठा तो हुए लेकिन पुलिस ने उन्हें रुकने नहीं दिया और सैंकड़ों लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस अब तक करीब 18 बसों में लोगों को वहां से बाहर निकाल दिया है.