मिनिरत्न कंपनी BEML Limited को रूस से बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को रूस की दिग्गज कंपनी KAMSS से 19.71 मिलियन डॉलर के निर्यात का ऑर्डर मिला है.  भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड रसियन कंपनी को Dozer BD355 का निर्यात करेगी. एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, इस कॉन्ट्रैक्ट को अलग-अलग फेज में पूरा किया जाएगा, जिसकी शुरुआत इसी महीने होगी. कंपनी को पर्चेज ऑर्डर मिल चुका है. यह शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में 2102 रुपए पर बंद हुआ. इस शेयर में करीब 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

अगस्त में अब तक 3278 करोड़ का ऑर्डर मिला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी हफ्ते कंपनी को मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से 101 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. उससे पहले 7 अगस्त को कंपनी को बेंगलुरू रेल कॉर्पोरेशन  लिमिटेड से 3177 करोड़ रुपए के रोलिंग स्टॉक का ऑर्डर मिला था. मई में वह बेंगलुरू मेट्रो की तरफ से 318 कोच की सप्लाई में सबसे कम बोली लगाई थी.

जून में 808 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था

उससे पहले जून में कंपनी को 385 करोड़ का ऑर्डर मिला था जिसमें उसे हाई मोबिलिटी व्हीकल की सप्लाई करनी थी.  यह ऑर्डर 28 जून को मिला था. उससे पहले 23 जून को उसे मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से 423 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला था.

ऑर्डर बुक 15000 करोड़ रुपए के करीब पहुंचा

BSE को शेयर की गई सूचना में कंपनी ने जून तिमाही के लिए ऑर्डर बुक की जानकारी दी थी वह 30 जून 2023 के आधार पर 9800 करोड़ रुपए का है. अगस्त में मिले ऑर्डर और आज के के ऑर्ड को जोड़े दें तो कंपनी का ऑर्डर बुक 15000 करोड़ रुपए के करीब पहुंच जाता है.

BEML share performance

एक हफ्ते में इस शेयर में करीब 4 फीसदी, एक महीने में 16 फीसदी, तीन महीने में 49 फीसदी, इस साल अब तक 43 फीसदी, एक साल में 17 फीसदी और तीन साल का रिटर्न 197 फीसदी है.

BEML करती क्या है

यह पीएसयू कंपनी डिफेंस एंड एयरोस्पेस, रेलवे, कंस्ट्रक्शन सेगमेंट में काम करती है. इंटिग्रेटेड गाइडेड मिसाइल में इस कंपनी का अहम रोल है और इसके लिए यह ग्राउंड सपोर्ट व्हीकल उपलब्ध करवाती है. आर्मी के लिए यह रॉकेट लॉन्चर, पृथ्वी मिसाइल लॉन्चर जैसे दर्जनों प्रोडक्ट्स बनाती है.यह सेना के लिए ऑफरोड मोबिलिटी व्हीकल बनाती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें