BEL Q3 Results: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर रही. इस कड़ी में सरकारी डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (BEL Share) ने भी Q3 नतीजे जारी किए हैं. बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि अक्टूबर से दिसंबर के दौरान कंपनी को 893 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. PSU कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है.

डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज को दी जानकारी में BEL ने बताया कि बोर्ड ने FY24 की तीसरी तिमाही के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके तहत 1 रुपए के फेस वैल्यू पर 70% के डिविडेंड को मंजूरी दी. यानी निवेशकों को 70 पैसे का अंतरिम डिविडेंड मिलेगा. बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड के लिए 10 फरवरी, 2024 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. नतीजों के बाद शेयर में सवा एक फीसदी की मजबूती है, जोकि 192 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है.   

दिसंबर तिमाही में दमदार प्रदर्शन 

BEL ने बाजार को बताया कि अक्टूबर से दिसंबर के दौरान कंपनी को 893 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 599 करोड़ रुपए था. Q3 में डिफेंस कंपनी की कुल आय 4137 करोड़ रुपए रही, जोकि पिछले साल दिसंबर तिमाही में 4131 करोड़ रुपए थी. तीसरी तिमाही में कामकाजी मुनाफा 854 करोड़ रुपए से बढ़कर 1050 करोड़ रुपए हो गया है. इस दौरान मार्जिन 20.7% से बढ़कर 25.4% पर पहुंच गया.