Bank of India Q4 Results and Dividend: पब्लिक सेक्टर बैंक बैंक ऑफ इंडिया ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. साथ ही बैंक ने निवेशकों को चौथी तिमाही में 28 फीसदी डिविडेंड  का ऐलान किया है. मार्च में खत्म हुई तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया के मुनाफे में सात फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. बैंक के ग्रॉस एनपीए और नेट एनपीए में भी गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही कंपनी की कमाई भी सात फीसदी बढ़ी है. इसके अलावा ब्याज से होने वाली कमाई में भी इजाफा हुआ है.     

Bank of India Q4 Results and Dividend: 2.80 रुपए प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड किया ऐलान 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ऑफ इंडिया की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक बैंक ऑफ इंडिया के बोर्ड ने 10 रुपए प्रति इक्विटी शेयर पर 2.80 रुपए डिविडेंड का ऐलान किया है. बैंक की सालाना जनरल मीटिंग में शेयर होल्डर्स से इसकी मंजूरी ली जाएगी. साथ बासेल तीन के लिए कर्ज के जरिए बैंक पांच हजार करोड़ रुपए जुटाएगा. वित्त वर्ष 2025 में 60 से अधिक नए ब्रांच खोलने की भी योजना है. मार्च तिमाही में बैंक का मुनाफा 1350 करोड़ रुपए से बढ़कर 1439 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है.

Bank of India Q4 Results: ग्रॉस और नेट एनपीए में आई गिरावट, प्रोविजन में हुई बढ़ोत्तरी

चौथी तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया का नेट एनपीए तिमाही आधार पर 1.41 फीसदी घटकर 1.22 फीसदी हो गया है. इसके अलावा ग्रॉस एनपीए 5.35 फीसदी से घटकर 4.98 फीसदी हो गया है. तिमाही आधार पर प्रोविजन 501 करोड़ रुपए से बढ़कर 1826 करोड़ रुपए है. सालाना आधार पर ये 2050.5 करोड़ रुपए से घटकर 1826 करोड़ रुपए हो गया है. मार्च में खत्म हुई तिमाही में प्रोविजन कवरेज रेश्यो 90.59 फीसदी है. कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 16.96 फीसदी है. 

Bank of India Q4 Results: गिरावट के साथ बंद हुआ बैंक का शेयर, सालभर में दिया है 77 फीसदी रिटर्न 

बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज से होने वाली इनकम (NII) 5524 करोड़ रुपए से बढ़कर 5936 करोड़ रुपए हो गई है. शुक्रवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान BSE पर बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 0.11 फीसदी गिरावट के साथ 138.85 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर शेयर 0.22 फीसदी टूटकर 138.70 रुपए पर बंद हुआ है. बैंक ऑफ इंडिया का 52वीक हाई 157.95 रुपए और 52 वीक लो 69.50 रुपए है. पिछले एक साल में बैंक के शेयर ने 77.25 फीसदी रिटर्न दिया है. बैंक का मार्केट कैप 63.21 हजार करोड़ रुपए है.