Bank of India Stock: सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक ऑफ इंडिया (BOI) 25% की मिनिमम पब्लिक होल्डिंग नॉर्म्स की जरूरत को पूरा करने के लिए अगले एक साल के दौरान निवेशकों को शेयर बिक्री की संभावना तलाश रहा है. अभी मुंबई के इस बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 81.41% है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के मैनेजिंग डायरेक्टर रजनीश कर्नाटक ने कहा, हम भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) के मिनिमम पब्लिक होल्डिंग नॉर्म्स के नियम को पूरा करने की संभावना तलाश रहे हैं. शेयर बिक्री का फैसला बाजार परिस्थितियों पर निर्भर करेगा.

ये भी पढ़ें- अब Zero डिग्री तापमान में भी उगाएं हरी सब्जियां, कमाएं बंपर मुनाफा

Sebi का नियम

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पास सेबी (Sebi) की इस अनिवार्यता को पूरा करने के लिए अगस्त, 2024 तक का समय है. शेयर बिक्री के बाद बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 75% से नीचे आ जाएगी. हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि कितने शेयर बेचे जाते हैं

बैंक की ग्रोथ के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में डेट ग्रोथ 11 से 12% रहेगी. इसमें खुदरा, सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (MSMEs) और एग्री लोन से मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में बैंक की जमा में 10%  की बढ़ोतरी की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- मडुआ है किसानों के लिए वरदान, कम लागत में होगी तगड़ी कमाई, जानिए तरीका

6,500 करोड़ रुपये तक पूंजी जुटाने को मंजूरी

बैंक की संसाधन जुटाने की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मार्च 2023 में बैंक का कैपिटल एडिक्वेंसी रेश्यो 16.28 फीसदी था और यह वर्ष के दौरान लोन ग्रोथ को ध्यान में रखने के लिए पर्याप्त होना चाहिए. हालांकि, बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 में बॉन्ड के माध्यम से 6,500 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी है.

ये भी पढ़ें- मालामाल कर देगी मुर्गे की ये नस्ल, होगी छप्परफाड़ कमाई