Bandhan Bank Q4 Results: प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक का मार्च, 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही का नेट प्रॉफिट कई गुना बढ़ गया है. बैंक ने शुक्रवार को जानकारी दी कि उसका शुद्ध लाभ  1,902.30 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसने वित्त वर्ष 2020-21 की समान तिमाही में 103 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. बंधन बैंक ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि, वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में बैंक की कुल आय 43 प्रतिशत बढ़कर 3,504.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में यह 2,457.4 करोड़ रुपये थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

NPA में हुआ मामूली सुधार 

बैंक ने कहा कि बीते वित्त वर्ष की तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध ब्याज आय 45 प्रतिशत बढ़कर 2,539.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. वहीं गैर-ब्याज आय 38 प्रतिशत बढ़कर 964.4 करोड़ रुपए रही. संपत्ति की गुणवत्ता के आधार पर बैंक के नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPAs) में मामूली सुधार हुआ. इसका ग्रॉस एनपीए 31 मार्च, 2022 तक ग्रॉस एडवांस का 6.46 प्रतिशत हो गया जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 6.81 प्रतिशत था.