Bandhan Bank Q2 Results: प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट में करीब साढ़े तीन गुना उछाल आया है. ओवरऑल बिजनेस ग्रोथ 12.6 फीसदी रहा. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक नेट प्रॉफिट 721 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII 2443 करोड़ रुपए रही. जून तिमाही में यह 2491 करोड़ रुपए और एक साल पहले 2193 करोड़ रुपए थी. रिजल्ट वाले दिन यह शेयर 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 238 रुपए (Bandhan Bank Share Price) पर बंद हुआ.

Bandhan Bank Q2 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सितंबर तिमाही में PAT यानी नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 209 करोड़ रुपए से बढ़कर 721 करोड़ रुपए रहा. टोटल डिपॉजिट्स 12.8 फीसदी उछाल के साथ 1.12 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. CASA रेशियो 38.5 फीसदी रहा जो पहली तिमाही में 36 फीसदी था. लोन बुक 12.3 फीसदी उछाल के साथ 1.08 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया.

रीटेल लोन का ग्रोथ सबसे ज्यादा रहा

बैंक के रीटेल लोन में सालाना आधार पर 80 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. कमर्शियल लेंडिंग में 65 फीसदी, हाउसिंग लोन में 4 फीसदी की तेजी रही. प्रोविजन कवरेज रेशियो 70 फीसदी रहा जो Q1 में 69.2 फीसदी था.

NII 2443 करोड़ रुपए रहा

नेट इंटरेस्ट इनकम 2443 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 2193 करोड़ रुपए  था. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 7.2 फीसदी रहा जो एक साल पहले 7 फीसदी था. रिटर्न ऑन असेट्स 1.9 फीसदी और रिटर्न ऑन इक्विटी 14 फीसदी रहा.

NPA में तेजी

बैंक की असेट क्वॉलिटी में गिरावट आई है. Q2 में ग्रॉस एनपीए 7.3 फीसदी रहा जो Q1 में 6.8 फीसदी और एक साल पहले 7.2 फीसदी था. नेट NPA दूसरी तिमाही में 2.3 फीसदी रहा जो एक साल पहले 1.9 फीसदी और जून तिमाही में 2.2 फीसदी था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें