Bandhan Bank Q1 Results: नतीजों का सीजन शुरू हो गया है. कंपनियां जून तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. इस कड़ी में प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक (Bandhan Bank) ने भी नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक को अप्रैल से जून के दौरान 721 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. इस दौरान ब्याज से कमाई यानी NII 2490.8 करोड़ रुपए रही. BSE पर Bandhan Bank का शेयर 2.7% ऊपर बंद हुआ है. 

Q1 में मुनाफा और NII घटा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग में बैंक ने बताया कि जून तिमाही में मुनाफा 712 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 886.5 करोड़ रुपए रहा था. यानी मुनाफे में 18.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इसी तरह ब्याज से कमाई यानी NII भी 2514.4 करोड़ रुपए से घटकर 2490.8 करोड़ रुपए हो गया है. 

NNPA और GNPA  

जून तिमाही में बंधन बैंक का ग्रॉस NPA सुधरकर 6.76 फीसदी रहा, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 7.25 फीसदी था. इसी तरह नेट NPA 2.18 फीसदी रहा, जोकि पिछली तिमाही में 1.92 फीसदी रहा था. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें