Bajaj Housing Finance Limited Q2 Results: हाउसिंग NBFC कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (BHFL) ने बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद कंपनी का ये पहला रिजल्ट है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक आलोच्य तिमाही में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के नेट प्रॉफिट में जहां 21 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. वहीं, इस अवधि कंपनी का  रेवेन्यू 21.1 फीसदी बढ़ा है. सोमवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान बजाज हाउसिंग फाइनेंस गिरावट के साथ बंद हुआ है.

Bajaj Housing Finance Limited Q2 Results: 451.1 करोड़ रुपए से बढ़कर 546 करोड़ रुपए हुआ मुनाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का मुनाफा 546 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 451.1 करोड़ रुपए था. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी के मुनाफे में 13% वृद्धि हुई है. ये सालाना आधार पर 913 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,028 करोड़ रुपए हो गया है. दूसरी तिमाही में बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का टैक्स पूर्व मुनाफा 23 फीसदी बढ़कर 708 करोड़ रुपए हो गया है.     

Bajaj Housing Finance Limited Q2 Results: 26 फीसदी बढ़ा AUM, NII में भी हुई बढ़ोतरी

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक BHFL का रेवेन्यू  1,911.5 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,410 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है. सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 26% की बढ़ोतरी देखी गई, ये 81,215 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,02,569 करोड़ रुपए (YOY) हो गया है. पिछली दो तिमाहियों से AUM में बढ़ोतरी लगभग इतनी ही रही है. हाउसिंग फाइनेंस कंपनी की ब्याज से होने वाली आय (NII) 632 करोड़ रुपए से बढ़कर 713 करोड़ रुपए हो गई है.    

Bajaj Housing Finance Limited Q2 Results: गिरावट के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर 

सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर BSE पर 1.97 फीसदी या 2.75 अंकों की गिरावट के साथ 136.55 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 2.05 % या 141.55 अंक टूटकर 6,758 रुपए पर बंद हुआ है. बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO सितंबर में आया था, इसने निवेशकों को 114.29% का लिस्टिंग गेन दिया था. हालांकि, इसके बाद अभी तक शेयर में 17.09 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. कंपनी का 52 वीक हाई 188.50 रुपए और 52 वीक लो 130.35 रुपए है.