Bajaj Finserv Q1 Results: एक के बाद एक कंपनियां तिमाही नतीजे जारी कर रहे हैं. बजाज ग्रुप की कंपनी बजाज फिनसर्व ने भी गुरुवार को जून तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी को अप्रैल से जून के दौरान 1940 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. मुनाफे का आंकड़ा सालभर पहले की समान तिमाही में 1310 करोड़ रुपए थी.

नेट प्रीमियम आय बढ़ी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंसो आय़ भी 15888 करोड़ रुपए से बढ़कर 23280 करोड़ रुपए हो गई है. कंपनी के ग्रॉस रिटेन प्रीमियम में सालाना आधार पर 23% की ग्रोथ दर्ज की गई. यानी नेट प्रीमियम आय 1852 करोड़ रुपए से बढ़कर 1938 करोड़ रुपए रही. 

बजाज एलियांज का कंबाइंड रेश्यो घटा

बजाज एलियांज की कंबाइंड रेश्यो 104.6% से घटकर 100.7% पर आ गई है. कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM 25362 करोड़ रुपए से बढ़कर 28611 करोड़ रुपए हो गई है. नतीजों के बाद बजाज फिनसर्व का शेयर 1% की मजबूती के साथ 1641.75 रुपए के पास ट्रेड कर रहा है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें