Bajaj Finance Q4 Results: बजाज फाइनेंस ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में 3158 करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर इसमें 30 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. सालाना आधार पर ऑपरेशनल रेवेन्यू 24 फीसदी उछाल के साथ 11359 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम में 28 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 7771 करोड़ रुपए रही.

असेट क्वॉलिटी में आया सुधार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चौथी तिमाही में बजाज फाइनेंस का  ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 1.14 फीसदी से घटकर 0.94 फीसदी रहा. नेट एनपीए 0.41 फीसदी से घटकर 0.34 फीसदी रहा. न्यू लोन बुक 7.56 मिलियन रहा. प्रोविजनिंग में 22.4 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 859 करोड़ रुपए रहा.

30 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड

कंपनी ने 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 1500 फीसदी यानी प्रति शेयर 30 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. BSE पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, कंपनी ने 30 जून को रिकॉर्ड डेट तय किया है. AGM की बैठक में डिविडेंड पर मुहर लगने के बाद यह 29 जुलाई तक निवेशकों के खाते में भेज दिया जाएगा. 26 जुलवाई को एजीएम की बैठक होगी.

VOLTAS Q4 Results

टाटा ग्रुप की कंपनी VOLTAS ने भी चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट 21.7 फीसदी घटकर 143.2 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 10.9 फीसदी उछलकर 2957 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 240 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 7.4 फीसदी रहा. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 425 फीसदी यानी 4.25 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है.