Bajaj Auto Share Buyback: ऑटो सेक्टर की लिस्टेड कंपनी Bajaj Auto के निवेशकों को बहुत जल्द एक खुशखबरी मिलने वाली है. 8 जनवरी को Bajaj Auto की बोर्ड बैठक होने वाली है. इसी बोर्ड बैठक में कंपनी के तिमाही नतीजों की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा 8 जनवरी को होने वाली बैठक में ही कंपनी शेयर बायबैक (Share Buyback) का ऐलान कर सकती है. कंपनी शेयर बायबैक का ऐलान बोर्ड मीटिंग में फैसला होने के बाद ही देगी. बता दें कि कंपनी उसी दिन शेयर बायबैक पर विचार करेगी. 

26 जनवरी को आएंगे नतीजे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान जानकारी दी है कि 26 जनवरी 2023 को कंपनी तीसरी तिमाही के नतीजे पेश करेगी. हालांकि 8 जनवरी को कंपनी के बोर्ड की बैठक होनी है और इसी बैठक में कंपनी के शेयर बायबैक के बारे में ऐलान कर सकती है. 

क्या होता है शेयर बायबैक?

शेयर बायबैक एक कॉरपोरेट प्रक्रिया है. इस दौरान कंपनी अपने शेयरों को निवेशकों से वापस खरीदती है. कई बार कंपनी मौजूदा भाव से ज्यादा बिड लगाकर शेयरों को खरीदती है, जिसे प्रीमियम पर खरीदना कहा जाता है. इससे निवेशकों को लाभ होता है. जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होते हैं, उन्हें बायबैक का फायदा मिलता है. कोई भी कंपनी दो तरह से शेयर बायबैक लेकर आती है. इसमें टेंडर ऑफर और ओपन मार्केट जैसे ऑप्शन शामिल होते हैं. 

Bajaj Auto: कैसे रहे तिमाही नतीजे?

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिसंबर में कंपनी की कुल बिक्री 3.26 लाख यूनिट्स रही. हालांकि 3.6 लाख यूनिट्स का अनुमान था. इसके अलावा कुल बिक्री 16% बढ़कर 3.26 Lk यूनिट (YoY) रही. कुल बिक्री 2.81 Lk से बढ़कर 3.26 Lk यूनिट (YoY) हुई. वहीं कुल CV बिक्री 27% बढ़कर 43,805 यूनिट रही. इसके अलावा मोटरसाइकिल बिक्री 15% बढ़कर 2.83 Lk यूनिट (YoY) रही और एक्सपोर्ट 1.33 LK से बढ़कर 1.36 Lk यूनिट (YoY) रहा.