Bajaj Auto Q4 Results: मुनाफा घटने के बावजूद कंपनी ने निवेशकों को किया खुश, 1400% का बंपर डिविडेंड का ऐलान
Bajaj Auto Q4 Results: बजाज ऑटो ने निवेशकों को बंपर डिविडेंड देने की घोषणा की है. कंपनी के बोर्ड ने मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए प्रत्येक 10 रुपये के फेस वैल्यू के शेयर पर 140 रुपये डिविडेंड का ऐलान किया.
Bajaj Auto Q4 Results: टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर मेकर बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने चौथी तिमाही का नतीजा जारी कर दिया है. 31 मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में ऑटो कंपनी का स्टैंडअलो नेट प्रॉफिट 2.5% गिरकर 1433 करोड़ रुपये रहा. इस दौरान कंपनी की आय बढ़ी है. देश की सबसे बड़ी दोपहिया और तिपहिया निर्माता की मार्च तिमाही में आय 8,904.7 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी की आय 7,974.8 करोड़ रुपये रही थी. मार्च तिमाही में मुनाफा घटने के बावजूद कंपनी निवेशकों को बंपर डिविडेंड का ऐलान किया है.
140 रुपये/ शेयर डिविडेंड का ऐलान
बजाज ऑटो ने निवेशकों को बंपर डिविडेंड देने की घोषणा की है. कंपनी के बोर्ड ने मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए प्रत्येक 10 रुपये के फेस वैल्यू के शेयर पर 140 रुपये डिविडेंड की घोषणा की है. जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का EBITDA बढ़ा है. चौथी तिमाही में यब 26 फीसदी बढ़कर 1,18 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि एक्सपर्ट्स का अनुमान 1,561 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें- RBI ने इस बैंक का लाइसेंस किया रद्द, अब आपके पैसों का क्या होगा?
फाइलिंग के अनुसार, ऑटो कंपनी ने मार्च तिमाही में 8,55,050 वाहन बेचे. एक साल पहले की अवधि की तुलना में 12.5 फीसदी की गिरावट है. महामारी के बाद पहली बार तिपहिया वाहनों की बिक्री ने 100,000 यूनिट्स आंकड़े को पार कर लिया. बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा, हमारी बाजार हिस्सेदारी नई ऊंचाई पर है.
ये भी पढ़ें- Dividend Stocks: Tata Group की इस कंपनी ने किया 845% डिविडेंड का ऐलान, 3 महीने में कमाया ₹268.6 करोड़
मार्च तिमाही में बिक्री घटी
फाइलिंग के अनुसार, ऑटो कंपनी ने मार्च तिमाही में 8,55,050 वाहन बेचे. एक साल पहले की अवधि की तुलना में 12.5 फीसदी की गिरावट है. महामारी के बाद पहली बार तिपहिया वाहनों की बिक्री ने 100,000 यूनिट्स आंकड़े को पार कर लिया. बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा, हमारी बाजार हिस्सेदारी नई ऊंचाई पर है.
पूरे वर्ष के लिए, बजाज ऑटो की बिक्री पिछले वर्ष की 43,08,433 यूनिट्स की तुलना में 39,22,984 यूनिट रही. तीन महीने की अवधि में बजाज ऑटो का दोपहिया निर्यात 40 फीसदी घटकर 3,10,415 रह गया.
Bajaj Auto शेयर
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के शेयरों में मार्च तिमाही में 7.4% की बढ़त दर्ज की गई. इस दौरान निफ्टी इंडेक्स में 4.1% की गिरावट रही. इस साल अब स्टॉक 19.9 फीसदी चढ़ा है.
ये भी पढ़ें- ग्रेजुएशन के बाद नहीं मिली नौकरी तो बन गया किसान, अब खेती से कमा रहा लाखों
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें