Share Buyback: बाजार बंद होने के बाद ऑटो कंपनी ने किया ऐलान, 40 लाख शेयरों का करेगी बायबैक, 1 साल में 93% रिटर्न
Share Buyback News: ऑटो कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि कंपनी 40 लाख शेयरों का बायबैक करेगी. शेयर बायबैक पर कंपनी 4000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. करीब 43% प्रीमियम पर बायबैक को मंजूरी मिली.
Share Buyback News: बाजार बंद होने के बाद देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड (Bajaj Auto) ने बड़ा ऐलान किया है. बजाज ऑटो के बोर्ड ने शेयर बायबैक (Share Buyback) को मंजूरी दी है. ऑटो कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि कंपनी 40 लाख शेयरों का बायबैक करेगी. शेयर बायबैक पर कंपनी 4000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. बजाज ऑटो का शेयर सोमवार (8 जनवरी 2023) को 6895.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
43% प्रीमियम पर शेयर बायबैक
स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के बोर्ड शेयर बायबैक को मंजूरी दी. कंपनी के बोर्ड ने 10,000 रुपये प्रति शेयर पर बायबैक को मंजूरी दी है. कंपनी 40 लाख शेयरों का बायबैक करेगी. बोर्ड से टेंडर ऑफर के जरिए बायबैक को मंजूरी मिली है. शेयर बायबैक पर Bajaj Auto ₹4,000 करोड़ खर्च करेगी. करंट प्राइस से करीब 43% प्रीमियम पर बायबैक को मंजूरी मिली.
ये भी पढ़ें- Tata Steel-TCIL Merger: TCIL के 10 शेयर के बदले Tata Steel के मिलेंगे 33 शेयर, रिकॉर्ड डेट 19 जनवरी फिक्स
क्या होता है शेयर बायबैक?
कोई कंपनी जब अपने ही शेयर ओपन मार्केट के जरिए शेयरहोल्डर्स से खरीदती है यानी रिपरचेज करती है, तो उसे शेयर बायबैक कहते हैं. बता दें कि कंपनियां टेंडर ऑफर और ओपन मार्केट ऑफर के जरिए बायबैक करती हैं.
Bajaj Auto Share Price History
टू-व्हीलक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto Share Price) के शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 1,97,820.88 करोड़ रुपये है. 5 दिन में शेयर में 4.19 फीसदी, एक महीने में 14 फीसदी और 6 महीने में 43 फीसदी का उछाल आया है. 1 साल में शेयर ने निवेशकों को 93 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया.