Bajaj Auto के मैनेजमेंट में बदलाव; कंपनी ने चेतक टेक्नोलॉजी के लिए चुना नया एमडी, इनको मिली बड़ी जिम्मेदारी
Bajaj Auto Latest Update: कंपनी ने अब्राहम जोसेफ को अपनी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) शाखा - चेतक टेक्नोलॉजी लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया. कंपनी ने रामतिलक अनंतन को बजाज ऑटो लिमिटेड (बीएएल) का मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी नियुक्त किया है.
Bajaj Auto Latest Update: बजाज ऑटो ने अपने मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव किया है. कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट यानी चेतक टेक्नोलॉजी के लिए नया एमडी चुन लिया है. कंपनी ने अब्राहम जोसेफ को अपनी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) शाखा - चेतक टेक्नोलॉजी लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया. कंपनी ने रामतिलक अनंतन को बजाज ऑटो लिमिटेड (बीएएल) का मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी नियुक्त किया है. तकनीकी नवाचार में तेजी लाने और मौजूदा और उभरते वाहन खंड में अपनी स्थिति को और मजबूत करने की रणनीति के तहत बजाज ऑटो ने ये बदलाव किये हैं.
अब्राहम जोसेफ के पास 35 साल का एक्सपीरियंस
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अब्राहम जोसेफ के पास वाहन उद्योग में 35 साल से अधिक का अनुभव है और वह बजाज ऑटो में लंबे समय से कार्यरत हैं. कंपनी ने कहा कि बीएएल के सीटीओ के रूप में जोसेफ ने पल्सर जैसे ब्रांडों के विकास का नेतृत्व किया है. बजाज ऑटो ने कहा कि अनंतन के पास उत्पाद विकास और परीक्षण में विशेषज्ञता के साथ 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है.
हाइड्रोजन व्हीकल्स पर होगा फोकस
कंपनी ने कहा कि चेतक टेक्नोलॉजी लिमिटेड आने वाले समय में हाइड्रोजन व्हीकल्स पर फोकस करेगी. कंपनी का फोकस टेक्नोलॉजी से लैस और नई तकनीकी का इस्तेमाल करके नए प्रोडक्ट्स को फोकस किया जाएगा.
अब्राहम जोसेफ ने पल्सर जैसी बाइक ब्रांड को डेवलेप किया. इसके अलावा उन्होंने Platina, CT, Boxer, Discover, V, Avenger और Dominar जैसी बाइक पर भी काम किया है.
थ्री-व्हीलर प्रोडक्ट में किया काम
कंपनी ने बताया कि अब्राहम जोसेफ ने कंपनी के थ्री-व्हीलर सेगमेंट में भी काम किया है. इसमें कार्गो और पैसेंजर व्हीकल दोनों ही शामिल हैं. इसके अलावा अब्राहम जोसेफ की लीडरशिप के तहत कंपनी ने पहला क्वाडरिसाइकिल Qute लॉन्च किया था. अपने 6 साल के कार्यकाल में जोसेफ ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.