आयुष्मान की ‘बधाई हो’ने जमाया शतक, 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म
अमित शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बधाई हो’ का ताना-बाना हास्य पर आधारित है जिसमें एक अधेड़ दंपत्ति की कहानी दिखाई गई है.
आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘बधाई हो’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. ‘बधाई हो’ फिल्म 18 अक्टूबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित हुई थी और रिलीज के 17वें दिन फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
अमित शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म का ताना-बाना हास्य पर आधारित है जिसमें एक अधेड़ दंपत्ति की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में अधेड़ महिला गर्भवती हो जाती है. दंपत्ति की भूमिका नीना गुप्ता और गजराज राव ने निभाई है.
निर्माण कंपनी जंगली पिक्चर्स ने ट्वीटर पर बताया है कि फिल्म ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.
#BadhaaiHo remains UNSHAKABLE and UNSTOPPABLE even in Week 3... Crosses ₹ cr on Day 17... [Week 3] Fri 2.35 cr, Sat 3.50 cr. Total: ₹ 100.10 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 4, 2018
TRENDING NOW
फिल्म में अधेड़ दंपत्ति के बेटे की भूमिका निभाने वाले आयुष्मान खुराना ने कहा कि फिल्म को दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया और टिकट खिड़की पर इसकी सफलता से वह अभिभूत हैं. फिल्म में सुरेखा सिकरी और सान्या मल्होत्रा ने भी अभिनय किया है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली ‘बधाई हो’इस साल की 10वीं फिल्म है. इस क्लब में शामिल होने की शुरूआत इस साल 'पद्मावत' से हुई थी.
06:51 PM IST