आयुष्मान की 'बधाई हो' को शानदार ओपनिंग, जानें कितना रहा पहले दिन का कलेक्शन
'बधाई हो' की कहानी एक ऐसे परिवार की है जिसमें 51 वर्षीय महिला गर्भवति हो जाती है. महिला (नीना गुप्ता) का एक जवान बेटा है और जिसकी शादी की तैयारियां चल रही हैं.
आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'बधाई हो' कल गुरुवार को पूरे भारत में रिलीज हो गई. पहले यह फिल्म 19 अक्टूबर, शुक्रवार को रिलीज होनी थी, लेकिन दशहरे की छुट्टी को देखते हुए इस तय डेट से एक दिन पहले ही रिलीज कर दिया गया. यह फिल्म अपने विषय को लेकर लगातार सुर्खियों में है.
'बधाई हो' के ट्रेलर में ही फिल्मों के शौकिन काफी दिलचस्पी दिखा रहे थे. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने शानदार ओपनिंग की है. पहले दिन ही 'बधाई हो' ने लगभग 6 करोड़ का कलेक्शन किया है.
फिल्म मार्केटिंग एक्सपर्ट तरन आदर्श के मुताबिक इस फिल्म में शानदार ओपनिंग की है और इसके पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.29 करोड़ रहा है.
अमित रवीन्द्रनाथ शर्मा के निर्देशन में बनी 'बधाई हो' में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और उनके साथ गजराज राव, नीना गुप्ता, शीबा चड्ढा, सुरेखा सीकरी जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम किरदार निभा रहे हैं.
प्रेग्नेंट मां की कहानी
'बधाई हो' की कहानी एक ऐसे परिवार की है जिसमें 51 वर्षीय महिला गर्भवति हो जाती है. उस महिला (नीना गुप्ता) का एक जवान बेटा (आयुष्मान खुराना) है और वे उसकी शादी की तैयारियां कर रहे हैं. अब ऐसे में मां के गर्भवति होने की खबर एक परिवार में क्या-क्या हालात पैदा करती है, यह देखने लायक है.
यह कहानी लीक से हटकर है जो लोगों को एक अलग विषय पर सोचने पर मजबूर करने के साथ-साथ मनोरंजन भी भरपूर करेगी.
आयुष्मान खुराना तो लीक से हटकर फिल्में करने के लिए अपनी एक अलग पहचान कायम करते जा रहे हैं. पहले 'विक्की डोनर', 'शुभ मंगल सावधान' और अब 'बधाई हो'. आयुष्मान अपने हर किरदार के साथ इंसाफ करते हैं. इस फिल्म में भी अपनी मां की प्रेग्नेंसी की खबर को वह अपनी प्रेमिका और उसके परिजनों तक कैसे पहुंचाते हैं और फिर यह खबर सुनकर पैदा हुए हालात से कैसे निपटते है, उन्होंने शानदार तरीके से दिखाया है.