Axis Bank की नजर सेमी-अर्बन और रूरल मार्केट पर, क्रेडिट कार्ड बिजनेस बढ़ाएगा बैंक
एक्सिस बैंक के CEO और MD अमिताभ चौधरी ने कहा कि भारत में 2026 तक ग्राहकों के खर्च में तेजी से बढ़ोतरी होने वाली है. इसमें हर 3 में 2 ट्रांजेक्शन डिजिटल में होगा.
सेमी-अर्बन और रूरल मार्केट से बैंकिंग इंडस्ट्री की इनकम में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है. ऐसे में बैंकों का फोकस इस तरह के मार्केट पर बढ़ा है. इस कड़ी में एक्सिस बैंक का भी नाम जुड़ने वाला है. क्योंकि बैंक अपने क्रेडिट कार्ड कारोबार का विस्तार इन एरिया में करने वाला है. बता दें कि एक्सिस बैंक देश का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है. साथ ही देश में क्रेडिट कार्ड कारोबार में एक्सिस बैंक की बड़ी हिस्सेदारी है.
ग्राहकों के खर्च में तेज बढ़त होगी
सैमसंग के साथ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लॉन्च के दौरान एक्सिस बैंक के CEO और MD अमिताभ चौधरी ने कहा कि भारत में 2026 तक ग्राहकों के खर्च में तेजी से बढ़ोतरी होने वाली है. इसमें हर 3 में 2 ट्रांजेक्शन डिजिटल में होगा. भारत दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी में शामिल है. जल्द ही देश की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी. ऐसे में फाइनेंशियल और बैंकिंग इंडस्ट्री में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि डिजिटन पेमेंट के इस दौर में बड़े प्राइवेट बैंक जैसे एक्सिस बैंक टेक्नोलॉजी और ऑपरेशंस में बदलाव के लिए निवेश बढ़ा रहे हैं.
डिजिटल इकोनॉमी की ओर बढ़ रहा देश
अमिताभ चौधरी ने कहा कि भारत को एक डिजिटल इकोनॉमी बनाने के लिए केंद्र सरकार और RBI कई प्रयास कर रहे हैं. केंद्रीय बैंक ने एलान किया है कि जल्द ही एक डिजिटल करेंसी लॉन्च करेगा. साथ ही साथ UPI पेमेंट में इनोवेशन भी इसी दिशा में होगा. बता दें कि भारत की कुल UPI ट्रांजेक्शन में एक्सिस बैंक की हिस्सेदारी 16 फीसदी है. पेमेंट टू मर्चेंट UPI में 22 फीसदी हिस्सेदारी है. देश में एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कारोबार में चौथे पायदान पर है. सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड HDFC BANK, SBI CARD, ICICI BANK के हैं.
तेजी से बढ़ा बैंक का क्रेडिट कार्ड कारोबार
देश के क्रेडिट कार्ड कारोबार में एक्सिस बैंक की हिस्सेदारी पिछले 6 महीने में 17 फीसदी से ज्यादा है. चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में हिस्सेदारी 12 फीसदी थी. तिमाही के दौरान क्रेडिट कार्ड अधिग्रहण पिछले साल से 4 गुना बढ़कर 10 लाख पहुंच गया.