Axis Bank Q4 Results: मुनाफे से घाटे में आया बैंक, 5728 करोड़ रुपए का घाटा लेकिन निवेशकों को मिलेगा डिविडेंड
Axis Bank Q4 Results: बाजार में लिस्टेड कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश कर रही हैं, इसी सिलसिले में निजी बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने चौथी तिमाही के नतीजों को पेश कर दिया है. तिमाही नतीजों पर नजर डालें कि इस तिमाही बैंक मुनाफे से घाटे में आया है.
Axis Bank Q4 Results: प्राइवेट सेक्टर के दमदार और दिग्गज एक्सिस बैंक ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. बता दें कि मौजूदा समय में तिमाही नतीजे पेश करने का सीजन चल रहा है. बाजार में लिस्टेड कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश कर रही हैं, इसी सिलसिले में निजी बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने चौथी तिमाही के नतीजों को पेश कर दिया है. तिमाही नतीजों पर नजर डालें कि इस तिमाही बैंक मुनाफे से घाटे में आया है. तिमाही नतीजों की बात करें एक्सिस बैंक को इस तिमाही 5728 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है, जबकि 4800 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान था. इसके अलावा साल दर साल आंकड़ों की बात करें तो पिछले साल इसी तिमाही बैंक को 4118 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था, जो कि इस साल की समान अवधि मं 5728 करोड़ रुपए का नुकसान है.
Axis Bank: NII और NPA का कैसा रहा प्रदर्शन
तिमाही नतीजों की बात करें तो वित्त वर्ष 22-23 की चौथी तिमाही में बैंक के NII (नेट इंटरेस्ट इनकम) में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बैंक के NII में साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले साल की समान तिमाही में बैंक ने 8819 करोड़ रुपए की ब्याज से शुद्ध इनकम दर्ज की थी, जो कि इस साल समान तिमाही में 11742 करोड़ रुपए रही है.
ये भी पढ़ें: Wipro Q4 Results: चौथी तिमाही में विप्रो का मुनाफा 3093 करोड़, 1200 करोड़ के शेयर बायबैक का ऐलान
इसके अलावा नेट NPA यानी कि नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स साल दर साल घटा है. बैंक के नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स में गिरावट बैंक के बिजनेस ग्रोथ के लिए अच्छा अनुमान ह सकता है. इस तिमाही बैंक का एनपीए पिछली तिमाही के मुकाबले घटा है. इस तिमाही बैंक का एनपीए 0.47 फीसदी से घटकर 0.39 फीसदी हो गया है. इसके अलावा ग्रॉस एनपीए की बात करें तो यहां भी गिरावट दर्ज की गई है. बैंक ने पिछली तिमाही की तुलना में इस तिमाही ग्रॉस एनपीए में गिरावट दर्ज की है. इस तिमाही बैंक का ग्रॉस एनपीए 2.38 फीसदी से घटकर 2.02 फीसदी हो गया है.
निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा
तिमाही नतीजों की बात करें तो बैंक ने 1 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है, जो कि निवेशकों के खाते में सीधा दिया जाएगा. इसके अलावा आंकड़ों की बात करें तो बैंक का NIM तिमाही दर तिमाही 4.26% से घटकर 4.22% हो गया है.
ये भी पढ़ें: Tech Mahindra Q4 Results: प्रॉफिट 26 फीसदी गिरकर 1118 करोड़ रहा, हर शेयर पर मिलेगा 32 रुपए का डिविडेंड
बोर्ड से डेट इश्यू जारी करने की मिली मंजूरी
इसके अलावा एक्सिस बैंक को बोर्ड से 35000 करोड़ रुपए के डेट इश्यू को मंजूरी मिल गई है. बैंक का एडवांसेज 19% बढ़कर 8.45 लाख करोड़ रुपए हो गया है और ये आंकड़ा साल दर साल का है. इसके अलावा रिटेल लोन 22% बढ़कर 4.88 लाख करोड़ रुपए हो गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें