Axis Bank Q2 Results: प्राइवेट सेक्टर का अग्रणी एक्सिस बैंक (Axis Bank) का एकल आधार पर नेट प्रॉफिट (शुद्ध लाभ) चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 70 प्रतिशत उछलकर 5,329.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. फंसे हुए लोन यानी एनपीए (NPA) में कमी के साथ fVKC  में मजबूत वृद्धि से बैंक का लाभ बढ़ा है. भाषा की खबर के मुताबिक, निजी क्षेत्र के देश के तीसरे सबसे बड़े बैंक ने बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 3,133.32 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.

बैंक का इनकम बढ़ा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, एक्सिस बैंक ने गुरुवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि एकल आधार पर उसकी इनकम सितंबर तिमाही में बढ़कर 24,180 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले इसी तिमाही में यह 20,134 करोड़ रुपये थी.इसमें से ब्याज के जरिये इनकम आलोच्य तिमाही के दौरान 24 प्रतिशत बढ़कर 20,239 करोड़ रुपये हो गई. यह बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Axis bank q2 results 2022) में 16,336 करोड़ रुपये थी.

एनपीए में भी मिली राहत

बैंक (Axis Bank Q2 Results) की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में घटकर 2.50 प्रतिशत पर आ गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3.53 प्रतिशत पर थी. इस दौरान बैंक का फंसा हुआ शुद्ध कर्ज भी 1.08 प्रतिशत से घटकर 0.51 प्रतिशत पर आ गया. एक्सिस बैंक का शेयर गुरुवार को बीएसई पर 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 826.20 रुपये पर बंद हुआ.

क्रेडिट कार्ड कारोबार का विस्तार करेगा एक्सिस बैंक

सेमी-अर्बन और रूरल मार्केट से बैंकिंग इंडस्ट्री की इनकम में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है. ऐसे में बैंकों का फोकस इस तरह के मार्केट पर बढ़ा है. इस कड़ी में एक्सिस बैंक  (Axis Bank) का भी नाम जुड़ने वाला है. क्योंकि बैंक अपने क्रेडिट कार्ड कारोबार का विस्तार इन एरिया में करने वाला है. एक्सिस बैंक टेक्नोलॉजी और ऑपरेशंस में बदलाव के लिए निवेश में भी बढ़ोतरी कर रहा है.