बाजार बंद होने के बाद दिग्गज प्राइवेट बैंक ने जारी किया रिजल्ट, 6035 करोड़ का मुनाफा
Axis Bank Q1 Results: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज एक्सिस बैंक ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. इस तिमाही में बैंक को 6035 करोड़ का मुनाफा हुआ है.
बाजार बंद होने के बाद प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज Axis Bank ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट 5797 करोड़ रुपए से बढ़कर 6035 करोड़ रुपए हो गया. मार्च तिमाही में बैंक को 7130 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII 12% के सालाना ग्रोथ के साथ 13448 करोड़ रुपए रहा. Q1 के लिए बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.05%. रहा. यह शेयर आज 1240 रुपए पर बंद हुआ.
Axis Bank Q1 Results
पहली तिमाही में Axis Bank का कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट 16% उछाल के साथ 9637 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 4% उछाल के साथ 6035 करोड़ रुपए रहा. बैंक का बैलेंसशीट 13% उछाल के साथ 14.68 लाख करोड़ रुपए रहा. डिपॉजिट्स 13% उछाल के साथ 10.62 लाख करोड़ रुपए रहा, जबकि एडवांस 9.8 लाख करोड़ रुपए है.
हर शेयर पर कमाई बढ़ी है
EPS यानी हर शेयर पर कमाई भी सालाना आधार पर 75.40 रुपए से बढ़कर 77.79 रुपए हो गई. रिटर्न ऑन असेट्स यानी ROA 1.80% से घटकर 1.65% पर आ गया है. ROE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी 19.17% से घटकर 16.26% पर आ गया है. ग्रॉस एनपीए बढ़कर 1.54% और नेट एनपीए 0.34% है. मार्च तिमाही में यह 1.43% और 0.31% था.